हार्ट शेप बिस्किट रेसिपी : वैलेंटाइन डे पर लवमैट के साथ घर में ऐसे बनाएं स्पेशल ''हार्ट शेप बिस्किट''
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है। आप भी इस लव डे को स्पेशल बनाने की प्लानिंग जरूर कर रही होंगी। चाहें तो वैलेंटाइन डे पर टेस्टी डिश बनाकर अपने पार्टनर का दिल जीत सकती हैं।

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है। आप भी इस लव डे को स्पेशल बनाने की प्लानिंग जरूर कर रही होंगी। चाहें तो वैलेंटाइन डे पर टेस्टी डिश बनाकर अपने पार्टनर का दिल जीत सकती हैं। इसीलिए इस बार हम कुछ अलग तरह की टेस्टी डिश की रेसिपी लेकर आए हैं। जी हां, आज हम आपको वैलेंटाइन डे 2019 के लिए खास हार्ट शेप बिस्किट रेसिपी (Heart Shape Biscuits Recipe) बता रहे हैं। जिससे आप वैलेंटाइन डे को हैप्पी वैलेंटाइन डे बना सकें।
हार्ट शेप बिस्किट रेसिपी सामग्री (Heart Shape Biscuits Recipe Ingredients)
ब्रेड: 4 स्लाइस
मीठे बिस्किट का पैकेट: 1
डार्क चॉकलेट: 50 ग्राम
बारीक कटे काजू: 1 टेबल स्पून
बटर: 1 टेबल स्पून
चेरी: 5 पीस
हार्ट शेप बिस्किट रेसिपी विधि (Heart Shape Biscuits Recipe Process)
1. हार्ट शेप बिस्किट रेसिपी (Heart Shape Biscuits Recipe) बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस को हार्ट शेप में काट लें। बिस्किट को मिक्सी में पीस लें।
2.अब एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करें, गरम पानी में ही छोटा बर्तन डालकर उसमें डार्क चॉकलेट को डालें और उसे लगातार चलाते हुए पिघला लें।
3.बिस्किट के चूरे में डार्क चॉकलेट, कटे काजू डालकर अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
4.तवा गरम करके हार्ट शेप में कटे ब्रेड पर बटर लगाकर हल्का ब्राउन होने तक दोनों तरफ से सेंक लें।
5.अब तैयार मिश्रण को ब्रेड पर लगाकर आधे घंटे के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें।
6.जब ब्रेड पर मिश्रण सेट हो जाए तो काजू और चेरी से सजाकर हार्ट शेप बिस्किट सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App