हार्ट अटैक के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, ऐसे बचाएं जान
हार्ट अटैक एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना व्यक्ति को किसी भी समय अचानक करना पड़ सकता है। ऐसी भी स्थिति हो सकती है कि मरीज को जल्दी से मेडिकल सुविधाएं न मिल सकें।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 26 Feb 2018 3:05 PM GMT
हार्ट अटैक एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना व्यक्ति को किसी भी समय अचानक करना पड़ सकता है। ऐसी भी स्थिति हो सकती है कि मरीज को जल्दी से मेडिकल सुविधाएं न मिल सकें।
ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि हार्ट अटैक आने की स्थिती में क्या किया जाए। अगर आप घर पर अकेले हैं और हार्ट अटैक आ जाए या किसी को हार्ट अटैक आ जाए और आपके सिवाय कोई नहीं तो इस स्थिति में क्या करना चाहिए।
इस स्थिति में आप घबराएं नहीं और पेशेंस के साथ समझदारी से काम लेंगे, तो इससे बचा जा सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए जानिए किन बातों के बारे में पता होना चाहिए
रखें इन बातों का ध्यान
- हार्ट अटैक की स्थिति में धीरे-धीरे लंबी सांसे लें। ऐसा करने से शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलेगी।
- ज्यादा न हिलें, हो सके तो जमीन पर सीधे लेटकर आराम करने की अवस्था में आ जाएं।
- पैरों को थोड़ा ऊंचाई पर रखें। ऐसा करने से पैरों के ब्लड की सप्लाई हार्ट की तरफ होगी और बीपी कंट्रोल होगा।
- पहने हुए कपड़ों को हल्का ढीला करें। ऐसा करने से बेचैनी थोड़ी कम होगी।
- सोरबिट्रेट या डिस्प्रिन की एक गोली जीभ के नीचे रखें।
- हार्ट अटैक की स्थिति में दवाई के अलावा कुछ और न खाएं।
- अगर आपको उल्टी आने जैसी स्थिति हो रही है तो एक तरफ मुड़कर उल्टी करें। ऐसा इसलिए क्योंकि जिससे उल्टी लंग्स में न भरें।
- किसी भी स्थिती में पानी या अन्य कोई भी ड्रिंक न पीएं। इससे उल्टी आने की समस्या हो सकती है।
- अपने आस-पास मौजूद किसी परिचित, रिश्तेदार या डॉक्टर को फोन लगाकर जल्द बुलाने की कोशिश करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- heart attack causes heart attack prevention heart attack in hindi heart attack treatment heart attack first aid हार्ट अटैक इलाज हार्ट अटैक कारण हार्ट अटैक लक्षण हार्ट अटैक क्या है साइलेंट हार्ट अटैक Sridevi श्रीदेवी Sridevi Death Date Sridevi age Sridevi Photos Sridevi Death Reason Sridevi dead body
Next Story