Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

World Environment Day 2019 : विश्व पर्यावरण दिवस पर जानिए वायु प्रदूषण के कारण और बचने के उपाय

World Environment Day 2019 : 5 जून 2019 (5 June 2019)को पूरी दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाएगा। इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम (World Environment Day Theme) 'वायु प्रदूषण' (Air Pollution) रखी गई हैं। हर साल पर्यावरण दिवस पर लोगों को पर्यावरण बचाने,बिगड़ते पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक किया जाता है। इसके साथ ही पर्यावरण के नुकसान से सेहत पर असर के बारे में लोगो को बताया जाता है। वर्ल्ड एनवायरमेंट डे 2019 (World Environment Day 2019) के अवसर पर आज हम आपको थीम (Theme) यानि वायु प्रदूषण के कारण और उसके बचाव के तरीके (air pollution Causes and precaution tips) बता रहे हैं।

World Environment Day 2019 : विश्व पर्यावरण दिवस पर जानिए वायु प्रदूषण के कारण और बचने के उपाय
X

World Environment Day 2019 : 5 जून 2019 (5 June 2019)को पूरी दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाएगा। इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम (World Environment Day Theme) 'वायु प्रदूषण' (Air Pollution) रखी गई हैं। हर साल पर्यावरण दिवस पर लोगों को पर्यावरण बचाने,बिगड़ते पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक किया जाता है। इसके साथ ही पर्यावरण के नुकसान से सेहत पर असर के बारे में लोगो को बताया जाता है। वर्ल्ड एनवायरमेंट डे 2019 (World Environment Day 2019) के अवसर पर आज हम आपको थीम (Theme) यानि वायु प्रदूषण के कारण और उसके बचाव के तरीके (air pollution Cause and precaution tips) बता रहे हैं।




वायु प्रदूषण के कारण (Air Pollution Causes)

1. बढ़ता औद्योगिककरण

2. वाहनों से निकलने वाला धुंआ

3. पराली (फसलों) का बड़े स्तर पर जलाया जाना

4. कंस्ट्रक्शन वर्क का बढ़ना

वायु प्रदूषण से बचाव (Air Pollution Precaution)

1. घर से बाहर निकलते वक्त हमेशा अच्छी क्वालिटी के मास्क का उपयोग करना

2. कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी का छिड़काव करना

3. ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना

4. घर में एयर प्यूरिफायर या एयर प्यूरिफाई प्लांट को लगाना

5.दिन में 2 बार काली मिर्च, तुलसी से बने काढ़े और विटामिन सी से भरपूर फलों का सेवन करना

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story