Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जानें वायरल फीवर के लक्षण और घरेलू उपचार

गर्मियों में मच्छर से काटने पर होने वाला बुखार भी लोगों को शारीरिक रूप से कमजोर करता है। ऐसे में अगर कुछ सावधानियां बरती जाएं, तो आसानी से वायरल बुखार यानि वायरल फीवर को मात दी जा सकती है। इसलिए आज हम आपको वायरल बुखार के लक्षण, कारण और उपचार (Viral Fever Symptoms,causes and treatment) के बारे में बता रहे हैं।

बदलते मौसम के साथ बढ़ी कफ-कोल्ड की शिकायतें, बिना एंटीबायोटिक नहीं उतर रहा बुखार
X

बुखार (प्रतीकात्मक फोटो)

Health Tips : मौसम में बदलाव के साथ ही अक्सर लोगों को वायरल इंफेक्शन और वायरल बुखार की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके साथ गर्मियों में मच्छर से काटने पर होने वाला बुखार भी लोगों को शारीरिक रूप से कमजोर करता है। ऐसे में अगर कुछ सावधानियां बरती जाएं, तो आसानी से वायरल बुखार यानि वायरल फीवर को मात दी जा सकती है। इसलिए आज हम आपको वायरल बुखार के लक्षण, कारण और उपचार (Viral Fever Symptoms,causes and treatment) के बारे में बता रहे हैं।

वायरल बुखार के लक्षण :

1.तेज बुखार रहना

2.आंखों में जलन होना

3.सिर दर्द

4. शरीर में दर्द

5.जी का मितलाना या उल्टी

6. थकान का महसूस होना

7.अत्यधिक ठंड का लगना

वायरल बुखार के कारण:

1. संक्रमण या इंफेक्शन

2. मौसम में बदलाव होना

3. दूषित खाना या पेय पदार्थों का सेवन करना

4. इंफेक्शन वाले व्यक्ति के संपर्क में आना

वायरल बुखार के उपचार :

1. सबसे पहले बुखार को कम करने के लिए डॉक्टर से सलाह लें

2. इंफेक्शन फैलाने वाली चीजों को दूर करें

3. तरल पदार्थो का सेवन अधिक करें

4. समय से दवा का सेवन करें

5. पूरा आराम करें

6. तेज बुखार होने पर गीले कपड़े की पट्टियां माथे पर रखें

7.वायरल बुखार वाले व्यक्ति के रूमाल, तौलिया और कपड़े अलग रखें

8.वायरल बुखार के पीड़ित से छींक या खांसी आने पर संपर्क में आने से बचें

और पढ़ें
Next Story