अगर मुंह में दिखें ये Symptoms तो तुरंत हो जाएं सावधान, जल्द करवाएं कोरोना टेस्ट
गर्मियों में गला सूखना,जीभ पर घाव जैसी ओरमल समस्या होना आम बात है। जिसे लोग अक्सर इग्नोर कर देते हैं। लेकिन कोरोना काल में ऐसे लक्षण को इग्नोर करना आगे जाकर भारी पड़ सकता है। क्योंकि ये कोरोना के संकेत भी हो सकते हैं। जिन्हें समय रहते पहचानकर इलाज करवाना बहुत जरूरी होता है।

अगर मुंह में दिखें ये Symptoms तो तुरंत हो जाएं सावधान, जल्द करवाएं कोरोना टेस्ट (फाइल फोटो)
गर्मियों में गला सूखना,जीभ पर घाव जैसी ओरमल समस्या होना आम बात है। जिसे लोग अक्सर इग्नोर कर देते हैं। लेकिन कोरोना काल में ऐसे लक्षण को इग्नोर करना आगे जाकर भारी पड़ सकता है। क्योंकि ये कोरोना के संकेत भी हो सकते हैं। जिन्हें समय रहते पहचानकर इलाज करवाना बहुत जरूरी होता है। इसी बीच आज हम आपको मुंह में होने वाले कुछ लक्षण बताने जा रहे हैं। जिसके दिखने के बाद कोरोना टेस्ट करवाना बहुत जरूरी होता है। तो आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में।
बदबूदार सांस
सांसों से बदबू आना कॉमन है। लेकिन कई बार ये कोरोना की तरफ भी इशारा देती है। अगर गंध और स्वाद न आने के साथ साथ मुंह से बदबूदार सांसों को इग्नोर न करें।
मूंह सूखना
गर्मियों में अक्सर मुंह सूखने लगता है। ऐसा पानी की कमी के कारण होता है। लेकिन वहीं अगर लिक्विड लेने के बाद भी ऐसा हो रहा है तो इस पर आपको ध्यान देने की जरूरत है।
जीभ का रंग
ज्यादातर लोग दांतों और जीभ पर ध्यान नहीं देते हैं। अगर आपकी जीभ पर सफेद दाग, लालपन होने लगे को इसे तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और टेस्ट करवाएं।
लार
अगर आपके लार कम आ रहा है तो सावधान हो जाएं और कोरोना टेस्ट करवाएं। क्योंकि यह भी कोरोना की और संकेत देता है।