कोरोना से बचने के लिए घरेलू नुस्खों पर न करें अंधा विश्वास, काढ़ा और स्टीम जैसी चीजें भी शरीर को पहुंचा सकती है नुकसान
लोग कोरोना से बचने के लिए तरह तरह के नुस्खों को अपना रहे हैं जोकि उन्हें फायदे पहुंचाने के बजाए नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आज आपको बताएगें कि इस तरह के नुस्खे लोगों को किस तरह के नुकसान पहुंचा रहे हैं।

कोरोना से बचने के लिए घरेलू नुस्खों पर न करें अंधा विश्वास, काढ़ा और स्टीम जैसी चीजें भी शरीर को पहुंचा सकती है नुकसान (फाइल फोटो)
कोरोना ने पूरे देश में दहशत का माहौल कर रखा है। हर रोज लाखों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। वहीं लोग खुद का इससे बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी कोरोना वायरस से बचने के घरेलू नुस्खे काफी ज्यादा शेयर किए जा रहे हैं। ऐसे में लोग विटामिन सी, डी, प्रोटीन, जिंक और गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन कर रहे हैं। वहीं ज्यादातर सर्दियों में काढ़ा का सेवन किया जाता है। लेकिन कोरोना से बचाव के लिए गर्मी के मौसम में भी काढ़ा के ज्यादा सेवन कर रहे हैं। ऐसे में एक्सपर्ट का मानना है कि गर्मी में काढ़े का अधिक सेवन शरीर को फायदे के बजाए नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं लोग कोरोना से बचने के लिए तरह तरह के नुस्खों को अपना रहे हैं जोकि उन्हें फायदे पहुंचाने के बजाए नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आज आपको बताएगें कि इस तरह के नुस्खे लोगों को किस तरह के नुकसान पहुंचा रहे हैं।
काढ़ा
यह बात तो सभी जानते हैं कि काढ़ा बनाने के लिए गर्म तासीर वाली चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। जो शरीर में जाकर गर्मी पैदा करती है। जिसके कारण एसिडिटी, नाक में खून आने और एसिडिटी की दिक्कत होने लगती है। लंबे समय तक काढ़े का सेवन आपको कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है।
स्टीम
कोरोना काल में शुरू से ही लोगों को वायरस से बचने के लिए स्टीम लेने की सलाग री जा रही है। जबकि इसके लिए ऐसी कोई रिसर्च नहीं हुई है जिससे पता चले कि स्टीम कोरोना से बचाव में कारगर है। वहीं ज्यादा स्टीम लेने से कई तरह की समस्या होने लगती है। जैसे आंख में जलन होना, स्किन से जुड़ी समस्या होना। ऐसे में ज्यादा स्टीम लेना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।
इम्यूनिटी बूस्टर पाउडर
कोरोना काल में आप जगह जगह पर इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए पाउडर मिल रहे हैं जो कि शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। क्योंकि इन पाउडर में स्टेरॉयड मौजूद होता है जो कि शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है।