गर्मियों में होने वाली घमौरियों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
घमौरियां होने का कारण आपका खानपान भी होता है। इसके लिए हो सके तो खाने पीने पर नियंत्रण रखें, खाने में ज्यादा तेल मसालों का प्रयोग न करें । इसी बीच आज हम आपके लिए घमौरियां से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं।

गर्मियों में होने वाली घमौरियों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय (फाइल फोटो)
गर्मियों में घमौरियां होना आम बात है, लेकिन जिस आसान तरह से यह घमौरियां हमारी बॉडी को घेर लेती है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप समय से नहाएं। इससे बॉडी का टैम्प्रेचर नॉर्मल रहेगा और घमौरियों जैसी किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। घमौरियां होने का कारण आपका खानपान भी होता है। इसके लिए हो सके तो खाने पीने पर नियंत्रण रखें, खाने में ज्यादा तेल मसालों का प्रयोग न करें । इसी बीच आज हम आपके लिए घमौरियां से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं इनसे बचने के उपाय।
नीम
- नीम की 20 से 30 पत्तियाें को पानी में उबाल लें, ठंडा होने पर घमौरियों पर लगाएं।
एलोवेरा जेल
- एलोवेरा जेल घमौरियों पर लगाएं, 20 से 30 मिनट तक रखने के बाद धो लें आराम मिलेगा।
Also Read: गर्भावस्था में हर रोज सुबह उठकर सबसे पहले करें ये काम, मां और शिशु दोनों रहेंगे एकदम हेल्दी
मुलतानी मिट्टी
- मुलतानी मिट्टी का पेस्ट बना लें, पेस्ट बनाकर घमौरियों पर लगाएं, 20 से 30 मिनट तक लगाएं रखने के बाद धो लें।
बर्फ से करें सिंकाई
- एक प्लास्टिक बैग में आइस क्यूब डालें, इसमें रोज 10 मिनट तक घमौरियों पर सिंकाई करें।
नारियल तेल
- एक चम्मच नारियल तेल में एक कपूर मिलाएं, इसे घमौरियों पर लगांए, 20 मिनट बाद धो लें।
खीरा
- घमौरियों से बचने के लिए खिरे की स्लाइस को 15 से 20 मिनट तक पानी में डूबोकर रखें, इसके बाद घमौरियों वाली जगह पर लगा लें, इससे घमौरियों में आराम मिलेगा।