Coronavirus: कहीं आपकी स्किन पर तो नहीं हो रहे धब्बे, कोरोना वायरस का नजर आया नया लक्षण
Coronavirus: कोरोना के मरीजो में नए नए लक्षण देखने को मिल रहे हैं (Coronavirus New Symptoms)। हाल ही में कोरो के ऐसे मामले सामने आए हैं। जिनकी स्किन नीली पड़ गई। इसके साथ ही कुछ कोरोना पीड़ित के पैरों और उंगलियों में सूजन भी हो गई।

Coronavirus: कोरोना वायरस (Coronavirus) हर रोज खतरनाक रूप लेता जा रहा है। इतनी तमाम कोशिशों के बाद भी यह वायरस थम ही नहीं रहा है। लाखों लोगों इसके चलते दम तोड़ चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस से तेजी से बढ़ते मामलो ने डॉक्टरों की काफी चिंता बढ़ा दी है (Coronavirus Outbreak)। वहीं कोरोना के मरीजो में नए नए लक्षण देखने को मिल रहे हैं (Coronavirus New Symptoms)। हाल ही में कोरो के ऐसे मामले सामने आए हैं। जिनकी स्किन नीली पड़ गई। इसके साथ ही कुछ कोरोना पीड़ित के पैरों और उंगलियों में सूजन भी हो गई।
मरीजों की आसानी से पहचान की जा सकती है
कोरोना के मरीजों में वायरस का असर उनकी त्वचा पर भी पड़ रहा है। वहीं डर्मटालॉजिस्ट का कहना है कि उन्होंने कोविड-19 से ग्रस्त मरीजों की त्वचा में कई असामान्य लक्षण देखे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन निशानों के माध्यम से अब मरीजों की आसानी से पहचान की जा सकती है।
ऐसे दिख रहे बॉडी पर धब्बे
- 19% मरीजो के हाथ और पैरों पर छाले देखने को मिले।
- स्किन पर दिखे कई तरह के दाग-धब्बे।
- 9% कोरोना पॉजिटिव की बॉडी के अन्य हिस्सों पर छाले पड़ गए।
- कुछ केस में बॉडी पर लाल रंग के धब्बे देखने को मिले।
- 19% मामलों में शरीर पर लाल, गुलाबी या सफेद रंग के धब्बे देखे गए हैं।
- लगभग 47 फीसदी पीड़ित में स्किन पर लाल रंग के निशाने दिखे।
कहां दिख रहे हैं ये निशान
यह धब्बे बॉडी के उन हिस्सों पर देखने को मिले। जहां वाहिकाओं में ब्लड सर्कुलेशन खराब होता है। इसकी वजह से रोगी की त्वचा का रंग गहरा लाल या नीला हो जाता है।