Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मां के दूध से किया जाएगा कोरोना का इलाज, पीड़ितों को दी जाएंगी खास तरह की आइस क्यूब

साइंटिस्ट कोरोना के इलाज के लिए ब्रेस्टमिल्क का सहारा लेने का विचार कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना वायरस से ठीक हो चुकी कई महिलाओं के ब्रेस्टमिल्क में ऐसे एंटीबॉडीज मिलें हैं जो COVID-19 से लड़ने में कारगार हैं। इस कारण ही साइंटिस्ट अब ब्रेस्टमिल्क के जरिए कोरोना वायरस का इलाज करने की योजना बना रहे हैं।

मां के दूध से किया जाएगा कोरोना का इलाज, पीड़ितों को दी जाएंगी खास तरह की आइस क्यूब
X
मां के दूध से किया जाएगा कोरोना का इलाज (फाइल फोटो)

कई महीनो पहले आया कोरोना वायरस थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसके खतरे से बचने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं। वहीं दुनियाभर के तमाम देश कोरोना से निपटने के लिए तरह तरह के रिसर्च कर रहे हैं। देश में कोरोनो का के इलाज के लिए नई नई दवाएं सामने आ रही हैं। वहीं हाल ही में हुए रिसर्च से सामने आया है कि अब कोरोना के इलाज के लिए किसी दवा का नहीं बल्कि मां के दूध का यूज किया जाएगा।

ब्रेस्टमिल्क के जरिए कोरोना वायरस का होगा इलाज

रिपोर्ट की मानें तो अब साइंटिस्ट कोरोना के इलाज के लिए ब्रेस्टमिल्क का सहारा लेने का विचार कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना वायरस से ठीक हो चुकी कई महिलाओं के ब्रेस्टमिल्क में ऐसे एंटीबॉडीज मिलें हैं जो COVID-19 से लड़ने में कारगार हैं। इस कारण ही साइंटिस्ट अब ब्रेस्टमिल्क के जरिए कोरोना वायरस का इलाज करने की योजना बना रहे हैं।

साइंटिस्ट ब्रेस्टमिल्क का यूज करते प्लाजमा थेरेपी करेंगे

खबरों की मानें तो अब साइंटिस्ट ब्रेस्टमिल्क का यूज करते प्लाजमा थेरेपी करेंगे। जिससे कोरोना पीड़ितों की इम्यूनिटी बढ़ेगी और ऐसे उनकी जान बचाई जा सकती है। इसके लिए रिर्सर्चस इंफेक्टेड मां के दूध से खास तरह की आइस क्यूब बना रहे हैं। जिसे मरीजों को चूसने के लिए दी जाएगी।

Also Read: कॉलरा से ऐसे करें बचाव

ज्यादा उम्र के लोगों से इससे काफी फायदा होगा

रिसर्चर्स ने बताया कि पीड़ितों की बॉडी में मौजूद म्यूकस मेंबरेंस में एंटीबॉडी आइस क्यूब चूसने से पहुंच जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ज्यादा उम्र के लोगों से इससे काफी फायदा होगा। क्योंकि वो इस आइस क्यूब के जरिए घर में रहकर ही इलाज करवा सकते हैं।

और पढ़ें
Shagufta Khanam

Shagufta Khanam

Jr. Sub Editor


Next Story