Happy Valentine Day 2019 : अगर आपका भी है ये पहला वेैलेंटाइन डे, तो अपनाएं ये खास 10 टिप्स
वेलेंटाइन डे (Valentine Day) पर अक्सर लड़के हो या लड़कियां डेट पर जाना पसंद करते हैं। क्योंकि वेलेंटाइन डे (Valentine Day) प्यार का त्यौहार यानि प्रेमियों का स्पेशल दिन माना जाता है। वेलेंटाइन डे (Valentine Day) हर साल फरवरी के दूसरे सप्ताह यानि 14 फरवरी (14 Feruary) को मनाया जाता है। इस बार के वेलेंटाइन डे (Valentine Day) 14 फरवरी को 2019 (14 Feruary 2019 ) पर अगर आप अपनी पहला वेलेंटाइन डे (Valentine Day)सेलिब्रेट करने वाले हैं। ऐसे में अगर आप थोड़ी सी तैयारी कर लेगें तो आपकों हां मिलना तय हो जाएगा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 23 Jan 2019 5:53 PM GMT
वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर अक्सर लड़के हो या लड़कियां डेट पर जाना पसंद करते हैं। क्योंकि वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) प्यार का त्यौहार यानि प्रेमियों का स्पेशल दिन माना जाता है। वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) हर साल फरवरी के दूसरे सप्ताह यानि 14 फरवरी (14 Feruary) को मनाया जाता है। इस वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) 14 फरवरी को 2019 (14 Feruary 2019 ) पर अगर आप अपनी पहला वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) सेलिब्रेट करने वाले हैं। ऐसे में अगर आप थोड़ी सी तैयारी कर लेगें तो आपकों हां मिलना तय हो जाएगा।
खासतौर पर टीनएज के बाद के पहले वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) का। वैसे तो लड़के और लड़कियां दोनों ही इस खास दिन के लिए स्पेशल तैयारियां करते हैं। लेकिन अक्सर लड़के अपने पहले वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) डेट को लेकर हमेशा कंन्फयूज़ और नर्वस रहता है कि वो डेट (Date) पर जाने से पहले कैसे तैयार हो, क्या कपड़े पहनें और लड़की या पार्टनर से कैसे व्यवहार करें जिससे वो आपसे दुबारा मिलने के लिए राजी हो जाए। इसलिए आज हम आपको वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) से पहले अपने में लाने वाले बदलावों के बारे में कुछ खास टिप्स बता रहे हैं जिससे आपका पहला वेैलेंटाइन डे (Valentine Day), यादगार हैप्पी वेैलेंटाइन डे (Happy Valentine Day) बन सके।
Happy Valentine Day 2019 : वेैलेंटाइन डे पर ऐसे जगाएं पार्टनर में स्पार्क
Happy Valentine Day 2019 : पहले वेैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के खास टिप्स
1.पब्लिक प्लेस पर करें मुलाकात
आमतौर पर लोग जब भी किसी को पसंद करते हैं, तो अकेलें में वक्त बिताना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप अपने पहले वेलेंटाइन डे (Valentine Day) की डेट पर जा रहे हैं। तो ऐसे में किसी पब्लिक प्लेस को हीं चुने, क्योंकि पब्लिक प्लेस पर अधिकांश लड़कियां खुद को कंफर्टेबल फील करती हैं। इसके अलावा आप पार्टनर की पसंद की जगह पर भी अपने पहले वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर जा सकते हैं।
.jpg)
2.दरवाजा खोलें
अगर आप अपने पहले वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर अपनी पार्टनर से किसी रेस्टोंरेट में मिलने वाले हैं, तो ऐसे में आप एक अच्छे लड़के की तरह यानि जेंटलमेन के जैसे लड़की के लिए रेस्टोंरेट का दरवाजा खोलें और उसके बैठने के लिए कुर्सी को भी बाहर निकालें और उसके बैठने के बाद ही बैठें। आपका ये अंदाज आपकी पार्टनर को जरूर पसंद आएगा।
.jpg)
3. फूल या गिफ्ट लेकर जाएं
अगर आप अपनी पसंद की लड़की से पहले वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर मिलने वाले हैं, तो कभी भी खाली हाथ नहीं जाएं। अपनी पहली डेट पर खासकर वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर फूल या कोई गिफ्ट जरूर लेकर जाएं। इससे आपकी डेट की शुरूआत काफी रोमांटिक होगी।

4. मोबाइल फोन को साइलेंट मोड पर रखें
अगर आप अपनी पहली डेट यानि पहले वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर जा रहे हैं, तो पार्टनर से मिलने के बाद सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को साइलेंट या वाइब्रेशन पर कर लें। क्योंकि ऐसा नहीं करने से बार-बार आने वाले फोन कॉल्स की वजह से पार्टनर से सही से बात नहीं कर पायेगें। अगर कोई जरूरी कॉल करनी है, तो बातों का सिलसिला शुरू करें।

5. उसके बारे में बताएं और तारीफ जरूर करें
अगर आपको पार्टनर (Partner) से बात करने पर उसकी कोई बात या अंदाज पसंद आए, तो उसकी तारीफ जरूर करें। ऐसे आप उसे स्पेशल फील करवा सकते हैं, साथ ही उसकी छुपी खूबियों से भी उसे मिलवा सकते हैं, लेकिन झूठी तारीफ करने से बचें, क्योंकि इससे आपकी इमेज खराब हो सकती है।
Happy Valentine Day 2019 : रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के 5 बेस्ट तरीके
आगे की स्लाइड्स में जानिए पहले वेैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के खास टिप्स...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Valentine Day 2019 valentine day 2019 gift Valentine Day First Valentine Day Special Tips First Date Tips valentine day valentine Week Special Outfit Girls valentine day gift boyfriend Happy Valentine Day 2019 Valentine Day 2019 Valentine Day 2019 valentine day 2019 date list valentine day 2019 gift valentine day 2019 week valentine day 2019 me kab hai valentine day 2019 photo valentine day 2019 shayari valentine day 2019 pic valentine day 2019 wishes valentine day 2019 image valentine day
Next Story