Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Happy Valentine Day 2019 : वैलेंटाइन डे के लिए होना है तैयार, तो इन खास ज्वैलरी से बढ़ाएं खूबसूरती

फरवरी के शुरू होते ही बाजार हो या मॉल्स सभी प्यार के त्यौहार कहे जाने वाले वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए सजने लग जाते हैं। सभी दुकानें 14 फरवरी (14 February) के वैलेंटाइन डे 2019 (Valentine Day 2019) के जरूरी सामानों और गिफ्ट्स आइट्म से सज जाती हैं। हर तरफ बस प्यार की खुमारी और प्यार के रंगों को बिखरे हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। जहां मॉल्स में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के लिए स्पेशल गिफ्ट्स (Special Gifts) रखें जाते हैं, तो वहीं रेस्टोंरेंट्स भी वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के पूरे सातों दिन अलग-अलग फूड्स से लोगों को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर अपने पार्टनर (Partner)को अगर कुछ खास गिफ्ट देकर स्पेशल फील करवाना है, तो उसके लिए कोई ज्वैलरी सबसे अच्छा ऑप्शन है। तो वहीं लड़कियां खुद को वैलेंटाइन डे के लिए तैयार होते वक्त भी ट्रेंडी ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं।

Happy Valentine Day 2019 : वैलेंटाइन डे के लिए होना है तैयार, तो इन खास ज्वैलरी से बढ़ाएं खूबसूरती
X

Happy Valentine Day 2019

फरवरी के शुरू होते ही बाजार हो या मॉल्स सभी प्यार के त्यौहार कहे जाने वाले वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए सजने लग जाते हैं। सभी दुकानें 14 फरवरी (14 February) के वैलेंटाइन डे 2019 (Valentine Day 2019) के जरूरी सामानों और गिफ्ट्स आइट्म से सज जाती हैं। हर तरफ बस प्यार की खुमारी और प्यार के रंगों को बिखरे हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। जहां मॉल्स में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के लिए स्पेशल गिफ्ट्स (Special Gifts) रखें जाते हैं, तो वहीं रेस्टोंरेंट्स भी वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के पूरे सातों दिन अलग-अलग फूड्स से लोगों को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं।
वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर अपने पार्टनर (Partner) को अगर कुछ खास गिफ्ट देकर स्पेशल फील करवाना है, तो उसके लिए कोई ज्वैलरी सबसे अच्छा ऑप्शन है। तो वहीं लड़कियां खुद को वैलेंटाइन डे के लिए तैयार होते वक्त भी ट्रेंडी ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में आज हम आपको वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के लिए खास ज्वैलरी के बारे में बता रहे हैं। जिससे आप वैलेंटाइन डे 2019 (Valentine Day 2019) को स्पेशल वाला हैप्पी वैलेंटाइन डे ( Happu Valentine Day) बना सकती हैं।

Happy Valentine Day 2019 : किस डे पर ऐसे लगाएं लिक्विड लिपस्टिक, चढ़ जाएगा प्यार का रंग

Happy Valentine Day 2019 : वैलेंटाइन डे पर इन खास ज्वैलरी से लड़कियां बढ़ाएं खूबसूरती :

1. Happy Valentine Day 2019 : अंगूठी (Rings)

वैलेंटाइन डे (Valentine Day) प्यार करने वालों के लिए साल का सबसे स्पेशल दिन होता है। जिसके लिए तैयार होते समय हर लड़की बेहद आकर्षक दिखना पसंद करती हैं। वैसे तो प्यार को जताने के कई तरीके होते हैं लेकिन रिंग यानि अंगूठी को हमेशा से ही प्यार से जोड़कर देखा जाता है। जब भी दो लोग किसी रिश्ते में बंधते हैं, तो ऐसे में अंगूठी (Ring) को एक-दूसरे को पहनाना शुभ माना जाता है। इसलिए शादी से पहले अक्सर लड़के-लड़की रिंग सेरेमनी की जाती है।अंगूठी (Ring) को हमेशा उल्टे हाथ की तीसरी अंगुली में पहनाई जाती है, क्योंकि उसकी नस सीधे दिल से जुड़ी होती है।

2. Happy Valentine Day 2019 : ईयररिंग्स (Earrings)

अगर आप दोनों ही पार्टनर्स को ज्वैलरी को पहनना है वो भी ट्रेंडी और फैशनेवल ज्वैलरी, तो आप वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर गोल्ड, सिल्वर ईयररिंग्स के अलावा पेपर ईयररिंग्स, थ्रेड ईयररिंग्सऔर स्टोन ईयररिंग्स भी पहनकर अपनी खूबसूरती को भी बढ़ा सकती हैं।

3. Happy Valentine Day 2019 : ब्रसलेट्स (Bracelets)

अगर आपको ब्रेसलेट्स पहनना पंसद है, तो ऐसे में बाजार में उपलब्ध बेहद आकर्षक दिखने वाले स्टोन ब्रेसलेट्स, बीड्स ब्रेसलेट्स या मोतियों वालें ब्रेसलेट्स भी कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप
वैलेंटाइन डे (Valentine Day)
पर डिजाइनर गोल्ड या सिल्वर के भी ब्रेसलेट्स पहन सकती हैं।

4. Happy Valentine Day 2019 : चेन विद पेंडेंट्स (Chain with Pendants

आज के दौर में जब लड़कियां और महिलाएं ऑफिस जाना पसंद करती है, तो ऐसे में वो क्लासी और हल्की ज्वैलरी पहनना बेहद पसंद करती हैं। जिसके लिए सबसे ज्यादा डिमांड सिंपल और लाइट वेट चेन्स की होती है जिसे अपने मनपसंद पेंडेंट के साथ आसानी से टीम अप किया जा सकता है। अगर आफको भी लाइट वेट और डिजायनर ज्वैलरी पहनना पसंद है, तो वैलेंटाइन डे 2019 (Valentine Day 2019) में भी आप अपनी फेवरेट चेन के साथ कोई ट्रेंडी और डिजायनर पेंडेंट को टीमअप करें और अपने खास लुक से बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करें।

5. Happy Valentine Day 2019 : नेकपीस (Neckpiece)

आजकल लड़कियां फैशन के साथ खुद को बदलने में यकीन रखती हैं। इसलिए हमेशा हर फंक्शन या खास दिन के लिए सबसे यूनिक ज्वैलरी भी चुनती हैं। अगर आपको भी अलग-अलग तरह की ज्वैलरी पहनना पसंद है, तो इस वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर तैयार होने के लिए जंक ज्वैलरी वाले नेकपीस, स्टोन और बीड्स वाले नेकपीस ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में भी बेहद आकर्षक लगते हैं और अगर ड्रेस की मैचिंग नेकपीस हैं, तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएगें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story