Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Mother's Day 2022: इस मदर्स डे दूर रहकर मां को कर रहें हैं मिस, इन शायरियों के साथ उन्हें करें Wish

Mother's Day 2022: मदर्स डे दुनिया भर में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है। भारत सहित कई देशों में, मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है और इस साल यह कल यानी 8 मई 2022 को पड़ेगा। अगर आप घर से दूर रहते हैं तो अपनी मां के लिए इस खास दिन पर उन्हें विश कर सकते हैं। यहां हम आपकी मां के लिए शायरी और विशेज लेकर के आएं हैं, जिनके जरिए आप उन्हें विश कर सकते हैं।

Happy mothers day wishes quotes images messages greetings shayari and whatsapp status for moms in hindi
X

Mother's Day 2022: इस मदर्स डे दूर रहकर मां को कर रहें हैं मिस, इन शायरियों के साथ उन्हें करें Wish

Mother's Day 2022: मदर्स डे दुनिया भर में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है। भारत सहित कई देशों में, मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है और इस साल यह कल यानी 8 मई 2022 को पड़ेगा। मदर्स डे हमारी माताओं द्वारा हमारे जीवन में दिए गए योगदान को सेलिब्रेट करने के लिए मनाया जाता है, जिसे कई बार अनदेखा कर दिया जाता है। यहां हम आपके लिए लेकर आएं हैं आपकी मदर्स डे की ढेर सारी विशेज, जिनके जरिए आप अपनी मां को इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं। इसके अलावा आपके लिए उनके द्वारा किए गए हर कार्य का आभार भी प्रकट कर सकते हो।






















इस मदर्स डे अगर आप अपनी मां से दूर हैं तो उन्हें ये मैसेज भेजकर इस बात को याद दिलाएं कि वे आपके लिए कितना मायने रखती हैं। उन्हें इस बात का एहसास दिलाएं कि आप घर से दूर रहने पर उन्हें कितना मिस करते हैं।

और पढ़ें
Next Story