Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बालों से हेयर कलर निकालने का है मन, तो अपनाएं ये टिप्स

आप बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से अपने हेयर कलर को आसानी से छुड़ा सकते हैं।

बालों से हेयर कलर निकालने का है मन, तो अपनाएं ये टिप्स
X
नई दिल्ली. बालों को कलरफुल बनाना लोगों के बीच काफी चर्चित है। बालों पर अलग-अलग रंग रंगना आपको एक स्टाइलिश लुक तो देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कलर आपके बालों के लिए कितने फायदेमंद हैं। क्या आपको कभी यह महसूस हुआ है कि बालों पर कलर करने से आपके बाल डैमेज हो रहे हैं, लेकिन यह बात जानते हुए भी आप अपने बालों से कलर को नहीं हटा पा रहे हैं, आपकी हर कोशिश बेकार हो रही है। बता दें कि आपको अपने बालों को कलर करने में जितने पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं उससे कहीं ज्यादा इन कलर्स को निकालने में करने पड़ते हैं, लेकिन अब इस परेशानी का भी हमारे पास समाधान है, जी-हां, अब आप बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से अपने हेयर कलर को आसानी से छुड़ा सकते हैं इससे आपके बाल भी डैमेज नहीं होंगे बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। तो चलिए आपको बताते बेकिंग सोडा से कैसे निकाले हेयर कलर......
बेकिंग सोडा का ऐसे करें इस्तेमाल- बेकिंग सोडा से बालों का रंग निकालने में ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है आप बस इन चीजों को अपने पास रखें
- एंटी डैंड्रफ शैम्पू
-बेकिंग सोडा
-कंडीशनर
- एक कटोरा
- चम्मच
अब अपने बालों से रंग निकालने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें....
स्टेप 1
सबसे पहले एंटी डैंड्रफ शैम्पू से अपने बाल को अच्छी तरह से धो लें। चूंकि इस शैम्पू का पीएच लेवल काफी हाई होता है इसलिए यह बालों का रंग निकालने में फायदेमंद है।
स्टेप 2
अब बेकिंग सोडा और शैम्पू की बराबर मात्रा लेकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
स्टेप 3
बेकिंग सोडा और शैंपू के इस पैक को अपने बालों पर लगाकर मालिश करें। ध्यान रहे बालों की जड़ों तक अच्छे से मालिश करें।
स्टेप 4

बालों पर मालिश के बाद इस पैक को करीब 5 से 10 मिनट तक बालों पर लगे रहने दें फिर कुछ देर बाद धो लें।

स्टेप 5
इसके बाद एंटी डैंड्रफ शैम्पू से अपने बालों के दोबारा धो लें। लेकिन पूरी तरह धोने से पहले इस शैम्पू का बालों पर कुछ मिनट के लिए रहने दें।

स्टेप 6
लेकिन सिर्फ एक दिन ऐसा करके आपके बालों का रंग नहीं निकलेगा, आपको लगातार कुछ दिनों तक इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा तब कहीं जाकर आपके बालों का हेयर कलर आपके बालों हटेगा।

साभार- stylecraze

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story