ब्लीच करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां
अपने बालों का कलर चेंज करने के लिए या इन्हें शाइनी बनाने के लिए कई महिलाएं ब्लीच करती हैं। लेकिन वे यह नहीं जानती हैं कि बालों को गलत तरह से ब्लीच करने से उन्हें नुकसान हो सकता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 12 Feb 2018 10:08 AM GMT
अपने बालों का कलर चेंज करने के लिए या इन्हें शाइनी बनाने के लिए कई महिलाएं ब्लीच करती हैं। लेकिन वे यह नहीं जानती हैं कि बालों को गलत तरह से ब्लीच करने से उन्हें नुकसान हो सकता है।
इसलिए बालों को ब्लीच करने से पहले और ब्लीच करते हुए कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है।
ऐसे करें ब्लीच
पहली बार बालों को ब्लीच करने से पहले एक एलर्जी टेस्ट जरूर कर लें। एलर्जी टेस्ट के लिए डेवलपर और थोड़ा सा ब्लीच बराबर मात्रा में मिलाएं। अब कॉटन में यह मिश्रण लगाकर कोहनी के अंदर वाले भाग में लगाएं। खुजली, रैशेज या किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम महसूस होने पर बालों को ब्लीच न करें।
रखें इन बातों का ध्यान
- हेयर ब्लीच के बाद क्लेयरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल करें। इससे आपको ब्लीच की कलर स्ट्रेंथ जानने में मदद मिलेगी।
- हेयर ब्लीच कई तरह की आती हैं, जैसे क्रीम, आॅयल, लिक्विड और पावडर।
- आप अपनी पसंद के अनुसार ब्लीच का इस्तेमाल कर सकती हैं। सभी हेयर ब्लीच समान रूप से काम करते हैं।
- हेयर ब्लीच हमेशा बालों के अंतिम सिरे से लगाते हुए ऊपर की ओर जाएं। इससे ब्लीच अच्छी तरह बालों में लग जाती है।
- हेयर ब्लीच लगाने के बाद कुछ देर के लिए बालों को क्लिप करके रख लें।
- हेयर ब्लीच करने के हर दो-चार मिनट बाद अपने बालों को चेक करती रहें।
- अगर आपने वक्त से ज्यादा ब्लीच बालों में लगाकर रखा, तो इससे बालों का कलर ज्यादा बदल सकता है।
- जो टाइम ब्लीच के लिए प्रोडक्ट डिटेल में बताया गया है, उसको अमल में लाएं और बाद में बालों को धो लें।
- हेयर ब्लीच लगाने से पहले हाथों में ग्लव्स जरूर पहनें वरना इससे हाथ की त्वचा को नुकसान हो सकता है।
- जब भी ब्लीच करें, तो किसी ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story