Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

घर में ऐसे बनाएं हेल्दी और टेस्टी मसाला खाखरा: रेसिपी

गुजराती डिश में घर पर मसाला खाखरा की रेसिपी ट्राई करिए। मसाला खाखरा न सिर्फ टेस्टी है बल्कि हेल्दी भी है। अगर एक ही तरह के स्नैक्स को खा-खा कर बोर हो गए हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

घर में ऐसे बनाएं हेल्दी और टेस्टी मसाला खाखरा: रेसिपी
X

गुजराती डिश में आज हम आपको मसाला खाखरा की रेसिपी बताने जा रहे हैं। अगर एक ही तरह के स्नैक्स को खा-खा कर बोर हो गए हैं तो अब घर में गुजराती स्नैक्स ट्राई करें।

गुजरात का फेमस मसाला खाखरा न सिर्फ टेस्टी है बल्कि हेल्दी भी है। यह हेल्दी और टेस्टी डिश बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी पसंद आएगा।

ऐसे बनाएं

  • मसाला खाखरा बनाने के लिए एक बर्तन में गेंहू का आटा लें
  • इसमें बेसन, कसूरी मेथी, अजवायन, हींग, हल्दी पाउडर, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, नमक और तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें
  • इसके बाद अब थोड़ा-थोड़ा दूध डालते हुए आटे की तरह गूंथ लें
  • अगर जरूरत महसूस हो तो 1-2 चम्मच पानी डालें

यह भी पढ़ें: घर में ऐसे बनाएं मार्केट जैसा स्पंजी ढोकला: रेसिपी

  • आटे को 15-20 मिनट के लिए ढककर कर रख दें
  • इसके बाद हाथ पर थोड़ा तेल लगाकर आटे को अच्छे से मसल लें और छोटी-छोटी लोईयां तोड़ लें
  • लोई बनाकर इन्हें रोटी की तरह बेल लें
  • अब तवा गर्म करें और उस पर बेले हुए खाखरा को मीडियम आंच पर अच्छे से सेंक लें
  • इस तरह तैयार है मसाला खाखरा

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story