ग्लैडिएटर फुटवियर से हर ड्रेस का लुक बनाएं परफेक्ट, ये है कैरी करने का सही तरीका
फैशन में आने वाले बदलाव का असर सबसे ज्यादा युवाओं पर पड़ता है। क्योंकि उन्हें हमेशा खुद को दूसरों से बेस्ट दिखाना होता है। ऐसे में लड़कियां फैशन ट्रेंड के मुताबिक अपने स्टाइल को परफेक्ट बनाने के लिए कपड़ों, एस्सेसरीज और फुटवियर की शॉपिंग करने का क्रेज होता है। अगर आप भी गर्मियों के लिए फुटवियर की शॉपिंग करने वाली हैं, तो आज हम आपको फैशन में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ग्लैडिएटर फुटवियर के बारे में बता रहे हैं

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 Feb 2019 12:42 PM GMT
फैशन में आने वाले बदलाव का असर सबसे ज्यादा युवाओं पर पड़ता है। क्योंकि उन्हें हमेशा खुद को दूसरों से बेस्ट दिखाना होता है। ऐसे में लड़कियां
फैशन ट्रेंड के मुताबिक अपने स्टाइल को परफेक्ट बनाने के लिए कपड़ों, एस्सेसरीज और फुटवियर की शॉपिंग करने का क्रेज होता है। अगर आप भी गर्मियों के लिए फुटवियर की शॉपिंग करने वाली हैं, तो आज हम आपको फैशन में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ग्लैडिएटर फुटवियर के बारे में बता रहे हैं, साथ ही उन्हें कैरी करने का तरीका भी, जिससे आप हर फंक्शन या फ्रेंड्स की पार्टी में ग्लैडिएटर फुटवियर यानि मल्टीपल स्ट्रैप वाले फुटवियर से अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।
ग्लैडिएटर फुटवियर से स्टाइलिश लुक पाने के टिप्स :
ग्लैडिएटर फुटवियर से स्टाइलिश लुक पाने के टिप्स 1
ग्लैडिएटर फुटवियर यानि मल्टीपल स्ट्रैप वाले फुटवियर को आप मैक्सी स्टाइल हॉल्टर ड्रेस या लॉन्ग ट्यूनिक ड्रेस के साथ पहन कर अपने लुक को
स्टाइलिश बना सकती हैं। अगर आप कोई प्रिटेंड या फ्लोरल ड्रेस पहन रही हैं, तो ब्लैक या डार्क कलर के ग्लैडिएटर फुटवियर कैरी करें।

ग्लैडिएटर फुटवियर से स्टाइलिश लुक पाने के टिप्स 2
अगर आप ग्लैडिएटर फुटवियर से अपने लुक को बदलना चाहती हैं, तो इनके साथ क्रॉप्ड पैंट व चीनोज़ या कैप्री के साथ पहनें । इसके अलावा अगर आप न्यूट्रल कलर की पैंट के साथ ग्लैडिएटर्स को कैरी करेगीं , तो इससे आपकी लंबाई बढ़ी ज्यादा लगेगी।

ग्लैडिएटर फुटवियर से स्टाइलिश लुक पाने के टिप्स 3
अगर आपको शार्ट्स ड्रेसेस या शार्ट्स स्कर्ट्स को पहनना पसंद करती हैं, तो ऐसे में आप टेलर्ड शार्ट्स और रिप्ड डेनिम शार्ट्स के साथ ग्लैडिएटर फुटवियरको टीमअप करके अर्बंन कैज़ुअल लुक अपना सकती हैं। इसके साथ ही नीलेंथ और शार्ट्स स्कर्ट्स के साथ भी हील्ड ग्लैडिएटर्स अच्छे लगते हैं।

ग्लैडिएटर फुटवियर से स्टाइलिश लुक पाने के टिप्स 4
अगर आप दोस्तों के साथ किसी पार्टी में जा रही हैं और वनपीस कैरी कर रही हैं, तो ऐसे में ग्लैडिएटर फुटवियर आपको एक यूनिक यानि रोमन लुक लुक देगा। ख्याल रखें कि वनपीस नी लैंथ तक ही हो।

ग्लैडिएटर फुटवियर से स्टाइलिश लुक पाने के टिप्स 5
जब भी आप ग्लैडिएटर फुटवियर खरीदें, तो हमेशा एंकल लेंथ ग्लैडिएटर्स ही लें। इसके साथ ही ब्राइट कलर या ब्लैक कलर के ग्लैडिएटर फुटवियर को आप अपनी हर ड्रेस के साथ आसानी से टीमअप कर पायेगीं। अगर आपके पैरों की लंबाई कम है और आपको लंबा दिखना है तो सिंपल ग्लैडिएटर्स परफेक्ट ऑप्शन रहेगें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story