ये लड़की सुबह उठते ही भूल जाती है अपना नाम
हॉलीवुड की इस फिल्म में हीरो को हर रोज प्रेमिका को याद दिलाना पड़ता था कि वह उससे प्यार करता है, क्योंकि हीरोइन की याददाश्त हर रोज मिट जाती है।

X
haribhoomi.comCreated On: 2 May 2015 12:00 AM GMT
लंदन. 50 फर्स्ट डेट...। हॉलीवुड की इस फिल्म में हीरो को हर रोज प्रेमिका को याद दिलाना पड़ता था कि वह उससे प्यार करता है, क्योंकि हीरोइन की याददाश्त हर रोज मिट जाती है। ब्रिटेन के 20 साल के स्टूअर्ट बाल्मफोर्थ को हकीकत में यह फिल्मी कहानी दोहरानी पड़ रही है।
शुक्र है कि उन्हें यह काम रोज नहीं, बल्कि हफ्ते में एक बार करना पड़ता है, क्योंकि उनकी प्रेमिका जेने गिस्बी की याददाश्त रोज नहीं, हफ्ते में मिटती है। चिकित्सकों के मुताबिक जेनी रात में सोती हैं, तो ठीक होती हैं। पर हर सात दिन पर सुबह उठते ही वह अपना नाम तक भूल जाती है। जेनी की बीमारी से निपटने के लिए उनके ब्वायफेंड ने एक स्क्रैपबुक बनाई है। इसे दिखाकर वे जेनी को अपनी प्रेम कहानी याद दिलाते हैं। इस स्क्रैपबुक में उनकी पहली मुलाकात से लेकर हर डेट की तस्वीर है।
जेनी के मुताबिक स्क्रैप बुक देखने के बाद भी उन्हें याददाश्त मिटने के बाद ही हर डेट नई लगती है, जबकि वे दोनों तीन साल से गहरे रिश्ते में हैं। पर छह महीने पहले याददाश्त मिटने के बाद सब कुछ बदल सा गया है।नॉटीग्रम की रहने वाली जेनी को फंक्शनल न्यूरोलॉजिकल डिसआर्डर है। इसके चलते उनकी याददाश्त हर हफ्ते पूरी तरह मिट जाती है। डॉक्टरों को आशंका है कि जेनी को बचपन से यह बीमारी है। लेकिन पिछले साल काम करते-करते वे बेहोश हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां वे कई दिनों तक कोमा में रहीं। जब वह कोमा से जागीं तो उनकी याददाश्त पूरी तरह मिट चुकी थी। उन्हें आसपास मौजूद माता-पिता, ब्वायफ्रेंड को देखकर भी गुस्सा आता था क्योंकि उन्हें मालूम ही नहीं था कि वे कौन हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story