एचआईवी-1 को खत्म कर देगा जेनेनियम का पौधा
एक नए शोध से पता चला है कि दक्षिण अफ्रीकी जेनेनियम पौधा एचआइवी-1 के खात्मे में कारगर साबित हो सकता है।

X
haribhoomi.comCreated On: 1 Feb 2014 12:00 AM GMT
बर्लिन. एड्स के इलाज की दिशा में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एक नए शोध से पता चला है कि दक्षिण अफ्रीकी जेनेनियम पौधा एचआइवी-1 के खात्मे में कारगर साबित हो सकता है। इस पौधे की जड़ों से निकाला गया अर्क एचआईवी के सबसे व्यापक प्रकार को निष्क्रिय व मानव कोशिकाओं को खतरनाक वायरस के हमले से बचा सकता है।
जर्मनी के हेल्महोल्टज जेंट्रम मनचेन के वैज्ञानिकों को इस पौधे के अर्क में संभावित एंटी एचआइवी-1 के गुण का पता चला है। उन्होंने बताया कि औषधीय पौधे पेलारगोनियम साइडोइडस (पीएस) की जड़ों में ऐसे यौगिक पाए जाते हैं, जो एचआइवी-1 से बचाव में कारगर हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को- फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर
नीचे की स्लाइड्स पढ़ें कैसे जेनेनियम पौधा एचआईवी के इलाज में कारगर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story