Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के मौके पर परिजन और दोस्तों को भेजें ये मैसेज, हो जाएंगे खुश

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपनों और अपने करीबियों को करें शुभ मेसेज से विश। इन शुभकामनाओं को पढ़कर हो जाएंगे प्रसन्न।

ganesh chaturthi 2023 quotes and wishes in hindi
X

गणेश चतुर्थी शुभकामनाएं मैसेज।

Ganesh Chaturthi 2023: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 19 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाएगा। इसके अलावा 28 सितंबर को गणेश अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन किया जाएगा। यह दिन बप्पा को मानने वालों के लिए बेहद खास होता है। इस उत्सव को लोग बहुत धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन गणेश जी की प्रतिमा या मूर्ति को 10 दिन लिए पूजा-घर या पंडाल में लाया जाता है। फिर बप्पा के आगमन के बाद 10 दिन विधि-विधान के साथ बप्पा की सुबह शाम पूजा की जाती है। इस शुभ अवसर पर अपने करीबियों को बेहद ही खास मैसेज से करें विश।

गणपति बप्पा के आने की खुशी में अपने दोस्तों को भेजें ये मैसेज

लेकर बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए

खुशियां बांट के हर जगह

आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए

हैप्पी गणेश चतुर्थी


पग-पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले

कभी न हो दुखों का सामना

यही है मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना

गणपति बप्पा मोरया ….

रुके हुए काम लगे हैं बनने

हे गणपति तुम्हारी कृपा से सुलझने लगी है जीवन की हर उलझन।

यूं ही जुड़े रहें आपके और खुशियों के तार,

श्री गणेश करें आपकी हर ख्वाहिश स्वीकार।

जिसका नाम लेते ही मुसीबतें मीलों दूर भाग जाएं

ऐसे बप्पा के जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं।

Happy Ganesh Chaturthi 2023

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा

ये गणेश जी का दरबार है

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को

अपने हर भक्त से प्यार है

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति

सिद्धि गणपति

लक्ष्मी गणपति, महा गणपति

देवों में श्रेष्ठ मेरे गणपति


नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो

हर मनोकामना सच्ची हो

गणेश जी का मन में वास रहे

गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें

Happy Ganesh Chaturthi 2023

Also Read: Ganesh chaturthi 2023: गणेश पर्व के मौके पर बनाएं 10 तरह के मोदक, गणपति बप्पा को लगाएं भोग

और पढ़ें
Haribhoomi Team

Haribhoomi Team

युवा पत्रकार राघवेन्द्र तिवारी हरिभूमि डिजिटल में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता शिक्षा के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों के पहले पंक्ति में अपनी जगह बनाकर संस्थान का नाम रौशन किया। फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, वीडियो एडिटिंग एवं लेखन की विशेषज्ञता के लिए देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आईएमएस नोएडा से जुड़े हैं।


Next Story