नोटबंदीः घर पर खुद करें ''फ्रूट फेशियल'', बचाएं पैसा
पैसों की किल्लत की वजह से महिलाएं पार्लर नहीं जा पा रही हैं।

X
haribhoomi.comCreated On: 24 Nov 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. नोटबंदी ने एक तरफ पूरे देश को हिलाकर रख दिया हैं वहीं दूसरी तरफ महिलाओं की जेब को भी खाली कर दिया है। नोटबंदी का असर न केवल देश पर पड़ रहा है बल्कि इसका असर महिलाओं की स्किन पर भी हो रही है। पैसे की किल्लत की वजह से महिलाएं पार्लर जाने में असमर्थ हैं, लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है आप घर पर मौजूद फलों से खुद ही बेहद आसानी से फेशियल कर सकती हैं। दरअसल, हाल ही में नोट निकालने के लिए न सिर्फ पुरुषों को बल्कि महिलाओं को भी धूल, मिट्टी और धूप में घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है जिससे स्किन बेहद रूखी और बेजान होते जा रही है। ऐसे में वक्त की कमी की वजह से आप पार्लर नहीं जा पा रहे हैं। लेकिन अब खुद का केयर करने के लिए आपको पार्लर जाने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे आसानी से खुद ही फ्रूट फेशियल कर सकते हैं। जानें कैसे....
अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन खिली-खिली रहे तो हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को जरूर फॉलो करें.......
स्टेप 1: क्लीजिंग
सबसे पहले अपने चेहरे को कच्चे दूध से साफ करें। और बाद में हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धोएं। चूंकि दूध से चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी और पोर्स भी साफ होंगे।
स्टेप 2: स्क्रब
स्क्रब करने के लिए आपको ओटमील और नींबू के छिलके का पाउडर लेना होगा। आप 1 चम्मच ओटमील और 1 चम्मच नींबू के छिलके का पावडर को गुलाब जल के साथ मिला लें और इसे गोलाई में अपने चेहरे पर रगडें। इसे चेहरे के साथ गर्दन पर भी लगाएं। करीब 5 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
स्टेप 3: लाइटनिंग
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए शहद लें और स्किन को शहद से रगड़ें। इसे करीब 10 मिनट तक लगा कर रखें। चूंकि शहद ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है इसलिए इससे त्वचा साफ हो जाती है।
स्टेप 4: पोर्स
चेहरे को साफ करने के लिए सबसे जरूरी है पौर्स का खुलना। पोर्स खोलने के लिए गरम पानी से भाप लें। इससे बंद त्वचा के पोर्स खुल जाएंगे।
स्टेप 5: फ्रूट फेशियल
अब फ्रूट फेशियल के लिए पका हुआ टमाटर लें और उसका रस निकालकर उसमें नींबू का रस मिलाएं। इसे पेस्ट को फ्रिज में करीब आधे घंटे के लिए रख दें। इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे से लेकर गर्दन तक लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें। इसके अलावा फ्रूट फेशियल के लिए आप पके हुए केले का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप 6: मॉइस्चराइजर
अंत में मॉइस्चराइजर करने के लिए खीरे का इस्तेमाल करें। करीब 10 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें। अब चेहरे को हांथों से हल्के हल्के से पानी को पोंछ लें।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story