Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Winter Special Recipe: ऐसे बनाएं Tomato Noodle Soup, बच्चों को जरूर आएगा पसंद

वैसे तो हर मौसम में वेजिटेबल सूप (Vegetable Soup) अच्छे लगते हैं। मगर सर्दियों में सूप का सेवन ज्यादा किया जाता है क्योंकि यह शरीर को गर्म रखने में मदद करते हैं।

Winter Special Recipe: ऐसे बनाएं Tomato Noodle Soup, बच्चों को जरूर आएगा पसंद
X

Tomato Noodle Soup Recipe: वैसे तो हर मौसम में वेजिटेबल सूप (Vegetable Soup) अच्छे लगते हैं। मगर सर्दियों में सूप का सेवन ज्यादा किया जाता है क्योंकि यह शरीर को गर्म रखने में मदद करते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आएं है टोमेटो नूडल्स सूप रेसिपी। जिसे आप अपने घर पर आसानी से बना सकते हैं। इसमें नूडल्स हैं तो बच्चें खुश होकर खाएंगे। आइए जानते हैं टोमेटो नूडल्स सूप रेसिपी के बारे में...

टोमेटो नूडल्स सूप सामग्री

-टमाटर : 6

-पालक के पत्ते : 4

-गाजर : 1

-उबले नूडल्स : 1 कप

-पानी : 6 कप

-काली मिर्च पावडर : 1/4 टी-स्पून

-पिसा काला नमक : 1/2 टी-स्पून

-चाट मसाला : 1/2 टी-स्पून

-पिसी चीनी : 1/2 टी-स्पून

विधि (How to Make Tomato Noodle Soup)

-टमाटर, पालक और गाजर को प्रेशर कुकर में डालकर 2 कप पानी के साथ 2 सीटी आने तक उबाल लें। ठंडा होने पर इन्हें पीस लें।

-अब पिसे मिश्रण को छलनी से छानकर गैस पर एक पैन में चढ़ाकर काला नमक, काली मिर्च, उबले नूडल्स, चाट मसाला और पिसी चीनी डालकर अच्छी तरह उबालें।

-तैयार सूप को सर्विंग डिश में डालकर सर्व करें।

और पढ़ें
Next Story