Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

यूजफुल किचेन एप्लाइंसेज झटपट होगा हर काम

आपको कुकिंग में काफी समय लगता है , क्योंकि उससे जुड़ी शुरुआती तैयारी में काम बहुत ज्यादा होता है। आपके ये काम कुछ किचेन एप्लाइंसेज आसान बना सकते हैं। मार्केट में या ऑनलाइन आपको इस तरह के किचेन एप्लाइंसेज आसानी से मिल जाएंगे।

Vastu Shastra : रसोईघर में करें इन नियमों का पालन, मां अन्नपूर्णा होंगी प्रसन्न
X

Vastu Shastra : रसोईघर में करें इन नियमों का पालन, मां अन्नपूर्णा होंगी प्रसन्न

डीप फ्रायर

आप अकसर फ्रेंच फ्राइस, पकौड़े कड़ाही में बनाती हैं। लेकिन इसमें ज्यादा मात्रा में तेल की जरूरत होती है, समय भी ज्यादा लगता है। इसके लिए आप चाहें तो डीप फ्रायर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें कोई भी फ्राइंग डिश जल्दी बन जाती है। इसमें तैयार फूड एक्सट्रा ऑयल भी नहीं सोखता है।

फूड प्रोसेसर

यह फूड प्रोसेसर मल्टीपर्पस है। इसका इस्तेमाल आप ब्लेंडिंग, मिक्सिंग, कद्दूकस करने के लिए कर सकती हैं। यह आपके हर कुकिंग से जुड़े काम को आसान बनाता है। इसके इस्तेमाल से आपका काफी समय भी बचता है।

एग कुकर

आप अकसर पतीले या गहरे बर्तन में पानी भरकर अंडे उबालती हैं। इसमें काफी समय लगता है। इसके बजाय आप एग कुकर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इलेक्ट्रिक एग कुकर की मदद से आप दो से तीन मिनट में ही अंडे उबाल सकती हैं।

बार्बेक्यू ग्रिल्स

अगर आपको तंदूरी फूड पसंद हैं तो हर बार आपको रेस्टोरेंट जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप बार्बेक्यू ग्रिल का इस्तेमाल करके घर पर तंदूरी फूड्स बना सकती हैं।


और पढ़ें
Next Story