Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

शिल्पा शेट्टी ने शेयर की बेक्ड चिप्स रेसिपी, बनाने में बहुत ही आसान

शिल्पा शेट्टी अपनी खूबसूरती के साथ फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। अक्सर वे सोशल मीडिया के जरिए फिटनेस टिप्स और हेल्थी रेसिपी शेयर करती रहती हैं। वहीं लॉकडाउन के दौरान उन्होंने बेक्ड चिप्स रेसिपी (Healthy Baked Chips Recipe) शेयर की है। तो चलिए जानते हैं बेक्ड चिप्स(Baked Chips Recipe) बनाने का तरीका।

शिल्पा शेट्टी ने शेयर की बेक्ड चिप्स रेसिपी, बनाने में बहुत ही आसान
X
बेक्ड चिप्स रेसिपी (फाइल फोटो)

कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए पूरे देश को 24 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। जिस कारण लोगों का घर से बाहर निकलना सख्त मना है। वहीं इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इस दौरान बेक्ड चिप्स की रेसिपी शेयर की है। शिल्पा ने यह रेसिपी अपने इंस्टाग्रांम अकाउंट के जरिए की है। शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आएदिन फिटनेस टिप्स और हेल्थी रेसिपी शेयर करती रहती हैं। तो चलिए जानते हैं बेक्ड चिप्स रेसिपी (Healthy Baked Chips Recipe)।


बेक्ड चिप्स सामग्री

शकरकंद- 1

आलू- 2

पैप्रीका पाउडर- 1/4 टेबलस्पून

काली मिर्च- 1/4 टेबलस्पून

नमक- स्वादानुसान

ऑयल- 1 टेबलस्पून

बेक्ड चिप्स विधी

इसे बनाने के लिए सबसे पहले स्लाइसर की मदद से आलू और शकरकंद को गोल आकार में पतला- पतला काटें।

अब इन्हें पानी से धोकर टिश्यू की मदद से सूखा लें।

सूखने के बाद इन्हें एक बाउल में निकाल लें।

अब इसमें पेप्रीका पाउडर, काली मिर्च, नमक और ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स करें।

बेकिंग ट्रे पर थोड़ा सा तेल लगाकर उसपर चिप्स रखें।

ओवन को 120 डिग्री पर प्री-हीट करने के बाद 1 घंटे के लिए चिप्स को बेक करें।

निश्चित समय के बाद ट्रे को निकालें और 15 मिनट ठंडा होने के लिए अलग रख दें।

आपके बेक्ड चिप्स तैयार हैं। इन्हें आप चाय और सॉस के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।

और पढ़ें
Shagufta Khanam

Shagufta Khanam

Jr. Sub Editor


Next Story