Sama Rice Recipe: व्रत में ऐसे बना कर खाएं समा के चावल की खीर, खाने में लगती है बहुत ही टेस्टी
Sama Rice Recipe: वैसे को व्रत में चावल की खीर खाना मना होता है। लेकिन ऐसे में आप समा के चावल की खीर बनाकर खा सकते हैं। वहीं आज हम आपके लिए समा के चावल की खीर बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

मिनटों में तैयार होती है ये सूजी की खीर, नाश्ते में बनाकर कर सकती हैं सर्व (फाइल फोटो)
Sama Rice Recipe: वैसे को व्रत में चावल की खीर खाना मना होता है। लेकिन ऐसे में आप समा के चावल की खीर बनाकर खा सकते हैं। वहीं आज हम आपके लिए समा के चावल की खीर बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
सामग्री
दूध - 1 लीटर
समा के चावल - 1/4 कप
चीनी - 1 कप
बादाम और पिस्ता - 1/4 कप
इलायची पाउडर - 1/4 चम्मच
Also Read: ऐसे बनाकर खाएं व्रत वाली फलाहारी चटनी
विधि
- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में दूध डालकर गरम करने के लिए रखें।
- इसके बाद एक उबाल आने पर चावल डालकर इसके गाढ़ा होने तक पका लें।
- फिर जब खीर गाढ़ी होने लगे तब चीनी डालकर इसके घुलने तक पका लें और फिर इलायची पाउडर मिक्स कर गैस बंद कर दें।
- आपकी समा के चावल की खीर तैयार है। इसपर बादाम और पिस्ता डालकर सर्व करें।