Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा सैंडविच बनाकर बच्चों को करें खुश, ये है रेसिपी
Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम को देखने जाते हैं। तो वहीं कुछ लोग इस कार्यक्रम का मजा घर बैठकर टीवी द्वारा लेते हैं। ऐसे मौके पर आप अपने परिवार के सदस्यों को और खास तौर पर बच्चों को तिरंगा सैंडविच बनाके खिलाकर खुश कर सकते हैं।

Republic Day 2020: हर साल 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और तभी से इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। हर भारतीय इस राष्ट्रीय त्योहार को बड़े ही गर्व के साथ मनाता है। इस दिन राष्ट्रीय अवकाश भी होतो है। वहीं कुछ लोग इस मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम को देखने जाते हैं। तो वहीं कुछ लोग इस कार्यक्रम का मजा घर बैठकर टीवी द्वारा लेते हैं। ऐसे मौके पर आप अपने परिवार के सदस्यों को और खास तौर पर बच्चों को तिरंगा सैंडविच बनाके खिलाकर खुश कर सकते हैं। जानें क्या है तिरंगा सैंडविच बनाने की रेसिपी।
तिरंगा सैंडविच रेसिपी
तिरंगा सैंडविच सामग्री
ब्रेड स्लाइस- 8
मेयोनीज- 1 बड़ी कटोरी
गाजर- 1 कटोरी (कद्दूकस किया हुआ)
पालक- 1 कटोरी (पिसा हुआ)
नमक- स्वादानुसार
चिली फ्लेक्स- 1 टेबलस्पून
टोमैटो सॉस- 2 टीस्पून
तिरंगा सैंडविच विधी
-सबसे पहले केसरिया रंग तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में गाजर में 2 टेबलस्पून मेयोनीज और नमक डालकर स्मूद सा पेस्ट तैयार करें।
- अब दूसरी कटोरी में हरे रंग के लिए पालक में भी 2 टेबलस्पून मेयोनीज और नमक डालकर पेस्ट बनाएं।
- फिर दोनों पेस्ट में एक-एक टेबलस्पून टोमैटो सॉस डालें और मिक्स कर लें।
- सफेद रंग तैयार करने के लिए मेयोनीज को एक कटोरी में निकालकर अलग रखेें।
- इसके बाद सैंडविच बनाने के लिए पहले सभी ब्रेड स्लाइस को किनारों से काट लें।
- अब सबसे नीचे वाली स्लाइस पर पालक का पेस्ट लगाएं ऊपर से चिली फ्लेक्स डालें और ब्रेड स्लाइस रखकर मेयोनीज लगाएं।
- अब इनके ऊपर एक और ब्रेड स्लाइस रखें फिर केसरिया रंग के लिए गाजर का पेस्ट लगाकर चिली फ्लेक्स डालकर ऊपर से एक स्लाइस रखकर ढक दें।
- तैयार सैंडविच के त्रिकोणा काट लें।
आपका तिरंगा सैंडविच तैयार है। इसे आप गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों के साथ एन्जॉय करें।