लॉकडाउन के बीच गूगल पर सर्च की जा रही आइसक्रीम से लेकर मोमोज समेत इन फूड्स की रेसिपी
घरों में बंद लोगों को समोसा से लेकर तलाश कर रहे मैंगो आइसक्रीम रेसिपी। लॉकडाउन के बीच रेसिपी सर्च में हुआ अच्छा इजाफा

कोरोना संक्रमण के चलते देश में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के बीच कंपनियों के साथ ही सभी (Restaurants) रेस्टॉरेंट और हॉटल्स को बंद कर दिया गया है। ऐसे में लोग होटल और पार्टीज का मजा न ले पाने के चलते घर पर ही नई-नई रेसिपी (Recipe) बनाकर खा रहे हैं। इसके लिए गूगल पर सबसे ज्यादा (Recipe Search On Google) रेसिपी की खोज की जा रही है। गूगल सर्च को लेकर जारी रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया (Google India) में हाल के कुछ महीनों में 'व्यंजनों' (Food Recipe) के रेसिपी सर्च में करीब 20 प्रतिशत का इजाफा हो गया है। इतना ही नहीं लोग हर दिन नई नई रेसिपी सर्च कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा इन रेसिपी को किया जा रहा सर्च
लॉकडाउन के बीच सामने आई गूगल इंडिया की रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, देश में लॉकडाउन के साथ ही (Recipe Search) रेसिपी सर्च करने वालों की संख्या बहुत अधिक बढ गई है। इसमें लोग अलग अलग तरह के रेसिपी सर्च कर रहे हैं। इनमें अगर चाइनीज फूड की बात करें तो सबसे ज्यादा डालगोना कॉफी की सर्च में 5000% का इजाफा हुआ है। वहीं, चिकन मोमोज की सर्च में 4350 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इतना ही नहीं बढ़ती गर्मी से निजात पाने के लिए लोग मैंगो आइसक्रीम रेसिपी भी सर्च कर रहे हैं। जिसमें 3250 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली रेसिपियों में समोसा, जलेबी, केक, ढोकला, गोल गप्पे यानि पानीपूरी, मोमोज, डोसा, पनीर और चॉकलेट आदि शामिल है।
इस तरह के खाने की रेसिपी भी तलाश रहे लोग
इतना ही नहीं इन सब के साथ ही लोग जंक फूड और रोड साइड फूड को भी काफी मिस कर रहे हैं। लोग पंजाबी से लेकर इटेलियन खाने की रेसिपी भी खूब देख रहे हैं। वहीं लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही स्वीट्स की रेसिपी सर्च में भी इजाफा हुआ है। इनमें जलेबी के अलावा गुलाब जामुन से लेकर रस मलाई और काजू कतली भी शामिल है।