Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ऐसे बनाकर खाएं मावा मूंगफली के लड्डू, स्वाद में लगते हैं जबरदस्त

आपने मावा के लड्डू कई तरह के खाए होंगे। लेकिन क्या आपने कभी मूंगफली के बने लड्डू खाएं हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए मावा मूंगफली के लड्डू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

इस बार ट्राई करें मूंगफली का हलवा, जानें इसे बनाने का तरीका
X

इस बार ट्राई करें मूंगफली का हलवा, जानें इसे बनाने का तरीका(फाइल फोटो)

आपने मावा के लड्डू कई तरह के खाए होंगे। लेकिन क्या आपने कभी मूंगफली के बने लड्डू खाएं हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए मावा मूंगफली के लड्डू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

सामग्री

मावा - 500 ग्राम

मूंगफली का पाउडर - 1 कप

नारियल पाउडर - 1/2 कप

चीनी बूरा - 1 कप

काजू पाउडर - 1/2 कप

इलायची पाउडर - 1/4 चम्मच

Also Read: डिनर में बनाकर खाएं कटहल, जानें इसे बनाने का तरीका

विधि

- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में मावा डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें।

- जब मावा का रंग बदल जाए फिर इसमें मूंगफली पाउडर और काजू पाउडर डालकर चलाते हुए भूनें।

- अब गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें।

- फिर मावा के ठंडा होने पर इसमें बूरा और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं और लड्डू बनाते जाएं।

- फिर एक प्लेट पर नारियल पाउडर डालकर इसमें लड्डुओं को रोल कर लें।

- आपके मावा मूंगफली के लड्डू तैयार हैं।

और पढ़ें
Next Story