Maggi Recipe: मैगी के शौकीन जरूर ट्राई करें मखनी मैगी, जानें रेसिपी
Maggi Recipe: अगर आप बाकी लोगों की तरह मैगी खाना पसंद करते हैं। तो आज हम आपके लिए खास तरह की मैगी रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं (Best Maggi Recipe In Hindi)। जिससे आप एक नए तरह की मैगी के स्वाद को चख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं मखनी मैगी बनाने का तरीका (Makhani Maggi Recipe At Home In Hindi)।

Maggi Recipe: आज के दौर में बच्चे हो या बड़े सभी को खाने में मैगी (Maggi) बहुत ज्यादा पसंद आती है। इसके साथ ही मैगी को बनाने में बहुत ही कम समय लगता है। इसलिए स्कूल के बच्चे हों, कॉलेज या ऑफिस में जाने वाले सभी लोग कभी भी भूख लगने पर अक्सर मैगी ही बनाते हैं(Maggi Recipe In Hindi)। अगर आप बाकी लोगों की तरह मैगी खाना पसंद करते हैं। तो आज हम आपके लिए खास तरह की मैगी रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं (Best Maggi Recipe In Hindi)। जिससे आप एक नए तरह की मैगी के स्वाद को चख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं मखनी मैगी बनाने का तरीका (Makhani Maggi Recipe At Home In Hindi)।
मखनी मैगी सामग्री
मैगी - 1 पैकेट
टमाटर प्यूरी - 2 बड़ा चम्मच
क्रीम - 1 चम्मच
हरी मिर्च - 1 चम्मच (बारीक कटी हुई) 1 टीस्पून
हरी धनिया - 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटी हुई)
पानी- ½ कप
Also Read: Summer Drink: गर्मी के मौसम में स्ट्रॉबेरी मोजितो ड्रिंक का उठाए लुत्फ, 5 मिनट में ऐसे करें तैयार
मखनी मैगी विधि
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल गरम करें।
- इसके बाद इसमें हरी मिर्च डालकर थोड़ा चलाएं।
- एक मिनट के बाद इसमें टमाटर की प्यूरी डालें और चलाएं।
- चुटकी भर नमक डालें और थोड़ा पकाएं।
- पानी, मैगी नूडल्स और मसाला डालकर इसे अच्छे से पकाएं।
मैगी बन जाने के बाद इसके ऊपर से क्रीम और हरी धनिया डालकर सर्व करें।