इस Sunday दोस्तों को बनाकर खिलाएं मैगी नूडल्स बिरयानी, नोट करें रेसिपी
अगर आप भी एक ही तरह की मैगी खा खाकर बोर हो गए हैं तो इसके लिए हम आपको आज मैगी की स्पेशल डिश बताने जा रहे हैं। यह डिश है मैगी नूडल्स बिरयानी। ऐसे में आप इस संडे इस डिश को बनारकर अपने दोस्तो को खिला सकते हैं।

बच्चों को बनाकर खिलाएं ये स्पेशल वेज मैगी, जल्दी जान लें इसे बनाने का तरीका (फाइल फोटो)
बच्चे से लेकर बड़े सभी मैगी खाने के शौकीन होते हैं। वहीं ज्यादातर लोग प्लेन मैगी खाते हैं। ऐसे में अगर आप भी एक ही तरह की मैगी खा खाकर बोर हो गए हैं तो इसके लिए हम आपको आज मैगी की स्पेशल डिश बताने जा रहे हैं। यह डिश है मैगी नूडल्स बिरयानी। ऐसे में आप इस संडे इस डिश को बनारकर अपने दोस्तो को खिला सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका।
सामग्री
मैगी- 1 पैकेट
शिमला मिर्च- 15 ग्राम (कटी हुई)
हरी इलायची- 2
प्याज- 1 (बारीक कटा)
पत्तागोभी 1/2 कप (बारीक कटी)
गाजर- 1/2 कप (बारीक कटी)
टमाटर- 1 (बारीक कटा)
हरी मिर्च- 1 (बारीक कटी)
दालचीनी- 1 इंच टुकड़ा
नमक- 1/2 छोटा चम्मच
लहसुन की कलियां- 2
धनिया- 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटी)
धनिया पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
सौंफ- 1/4 छोटा चम्मच
ऑयल- 2 बड़े चम्मच
चिली पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
विधी
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले पैन में ऑयल गर्म करें और फिर उसमें हरी इलायची , दालचीनी डाल दें।
- इसके बाद इसमें प्याज, लहसुन डालकर भून लें।
- फिर अब पैन में टमाटर और शिमला मिर्च डालकर पकाएं।
Also Read: नहीं खा सकते Non Veg तो ट्राई करें चने के कबाब, बनाना भी है आसान
- टमाटर पकने के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और सौंफ डालकर भून लें।
- इसके बाद पैन में बाकी की सब्जियां और नमक डालकर पकाएं और गैस बंद कर दें।
- फिर एक अलग पैन में मैगी पकालें।
- अब एक बाउल में पकी हुई आधी सब्जी और आधी मैगी डालें।
- फिर मैगी पर सब्जी डालकर धनिया से गार्निश करें।
आपकी मैगी नूडल्स बिरयानी तैयार है।