लीची शेक रेसिपी : घर पर लीची शेक बनाने की आसान विधि
Litchi Shake Recipe : आपने गर्मी को दूर करने के लिए अक्सर बाजार में मिलने वाले कई सारे जूस और हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन जरूर किया होगा। जिसमें लीची जूस (Litchi juice), मैंगो शेक (Mango Shake), बनाना शेक (Banana Shake) कॉमन हैं। लेकिन क्या आपने कभी लीची से बने शेक के बारे में सुना है। अगर नहीं तो आज हम आपको घर में लीची शेक बनाने की रेसिपी यानि लीची शेक रेसिपी (Litchi Shake Recipe) के बारे में बता रहे हैं।

Litchi Shake Recipe : आपने गर्मी को दूर करने के लिए अक्सर बाजार में मिलने वाले कई सारे जूस और हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन जरूर किया होगा। जिसमें लीची जूस (Litchi juice), मैंगो शेक (Mango Shake), बनाना शेक (Banana Shake) कॉमन हैं। लेकिन क्या आपने कभी लीची से बने शेक के बारे में सुना है। अगर नहीं तो आज हम आपको घर में लीची शेक बनाने की रेसिपी यानि लीची शेक रेसिपी (Litchi Shake Recipe) के बारे में बता रहे हैं।
लीची शेक रेसिपी सामग्री (Litchi Shake Recipe Ingredients)
लीची 500 ग्राम
1 कप पानी
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच काला नमक
आधी कटोरी शक्कर
आधी चम्मच कालीमिर्च पाउडर
लीची शेक रेसिपी विधि (Litchi Shake Recipe Process)
1. लीची शेक रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले लीची को छीलकर उसके बीज यानि गुठली निकालकर अलग कर दें।
2. इसके बाद एक मिक्सर में लीची का गूदा, पानी, चीनी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
3. अब लीची शेक में काला नमक, कालीमिर्च व नींबू का रस डालकर एक बार फिर मिक्सर को चलाकर मिक्स करें।
4.इसके बाद लीची शेक को बर्तन में निकाल फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें।
5. अब तैयार लीची शेक को गिलास में निकालें और बर्फ के टुकड़ों के डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App