नाश्ते में बनाकर खाएं आलू पनीर सैंडविच, बहुत आसान है इसे बनाना
आज हम आपको आलू पनीर का टेस्टी सैंडविच बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह खाने में बहुत ही लजीज होता है। इसके साथ ही इसे बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

नाश्ते में बनाकर खाएं आलू पनीर सैंडविच, बहुत आसान है इसे बनाना (फाइल फोटो)
आपने आलू से बने कई तरह के सैंडविच खाए होंगे, लेकिन आज हम आपको आलू पनीर का टेस्टी सैंडविच बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह खाने में बहुत ही लजीज होता है। इसके साथ ही इसे बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
सामग्री
स्लाइस ब्रेड - 4
आलू (उबला हुआ) - 1
पनीर (घिसा हुआ) - 1/2 कटोरी
काजू (बारीक कटा हुआ) - 1 बड़ा चम्मच
काली मिर्च पाउडर - 1/4 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 1/4 चम्मच
मक्खन - जरूरत के अनुसार
नमक स्वादानुसार
विधि
- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी उबला आलू और पनीर को अच्छे से मैश करें।
- इसके बाद इसमें काजू, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिक्स करें।
- मीडियम आंच पर एक तवा गरम करने के लिए रखें।
- इसी बीच एक ब्रेड स्लाइस पर स्ट्फिंग रख इसे दूसरी स्लाइस से दबाएं।
- ऐसे ही दूसरा भी तैयार करें।
- तवे के गरम होते ही इस पर ब्रेड रखकर दोनों तरफ से हल्का सेंक लें।
- अब दोनों तरफ मक्खन लगाकर अच्छे से सेंकें और ब्रेड को प्लेट पर उतारकर इसे तिकोना काटें।
आपके आलू पनीर सैंडविच तैयार है।