रखना है फलों को फ्रेश और पेस्टीसाइड्स फ्री तो फॉलो करें ये टिप्स
आमतौर पर लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि घर लाए हुए फलों को फ्रेश कैसे रखें। तो इसी आपकी मदद के लिए हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। जिनके जरिए आप फलों को फ्रेश और पेस्टीसाइड्स फ्री रख सकते हैं।

आमतौर पर देखा जाता है कि लोग इस बात से काफी परेशान रहते है कि घर पर लाए हुए फलों को कैसे फ्रेश रखें। वहीं देखा जाता है कि केला और सेब जैसी चीजें बहुत जल्दी काली पड़ जाती हैं। इसी बीच आपकी मदद के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किन तरीकों के जरिए फलों को फ्रेश रख सकते हैं। इसके साथ ही आपको बाहर से लाए फलों को पेस्टीसाइड्स फ्री करने का तरीका भी बताएंगे। तो चलिए जानते हैं फलों को फ्रेश और पेस्टीसाइड्स फ्री रखने का तरीका।
ऐसे रखें फलों को पेस्टीसाइड्स फ्री
आपको बताना चाहेंगे कि फल सिर्फ पानी से धोने से पेस्टीसाइड्स फ्री नहीं होते हैं । अगर आप फलों को पेस्टीसाइड्स फ्री रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप एक बर्तन में पानी लेकर इसमें खाने वाला सोडा मिलाएं। इसके बाद इस पानी से फलों को धोएं। इस पानी से फल धोनें से फल पेस्टीसाइड्स फ्री हो जाएंगे।
केले को काला पड़ने से कैसे बचाए
अगर आप चाहते हैं कि आपके लाए हुए केले काले न पड़े तो इसके लिए आप केले को सिर को किसी प्लास्टिक के रैप से ढकें। जब भी आपको केला निकलाना हो तो प्लास्टिक रैपर से निकाल लें और बाकी केलों को वापसे से प्लास्टिक रैपर से ढक दें।
कच्चे फलों को जल्दी कैसे पकाएं
अगर आडू, आलूबुखारा या केले जैसे फल कच्चे हैं और आप इनको पकाना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसे एक कागर के बैग में पैक करके रख दें। ऐसा करने से फलों के पकने का प्रोसेस तेज हो जाएगा।
सेब को ब्राउन होने से कैसे बचाएं
अगर आप चाहते है कि आपको सेब काटने के बाद ब्राउन न हो, तो इसके लिए आप कटे हुए सेब पर नींबू का रस लगा दें। आपके ऐसा करने से सेब ब्राउन नहीं होंगे।