Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ऐसे बनती है इलायची वाली चाय, आर भी जानें इसे बनाने का तरीका

सुबह की कड़क चाय आपका पूरा दिन बना देती है। ऐसे में अगर अदरक और इलायची वाली चाय मिल जाए तो फिर क्या ही कहने। इसी बीच आज हम आपको इलायची वाली चाय बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

ऐसे बनती है इलायची वाली चाय, आर भी जानें इसे बनाने का तरीका
X

ऐसे बनती है इलायची वाली चाय, आर भी जानें इसे बनाने का तरीका (फाइल फोटो)

ज्यादातर लोग सुबह उठकर चाय पीना पसंद करते हैं। सुबह की कड़क चाय आपका पूरा दिन बना देती है। ऐसे में अगर अदरक और इलायची वाली चाय मिल जाए तो फिर क्या ही कहने। इसी बीच आज हम आपको इलायची वाली चाय बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इलायची वाली चाय की रेसिपि।

सामग्री

पानी - 2 कप

दूध - 2 कप

अदरक (कद्दूकस किया हुआ) - 1 चम्मच

चीनी - 4 चम्मच

चायपत्ती - 1 बड़ा चम्मच

इलायची (कुटी हुई) - 5-6

Also Read: इस बार ट्राई करें टमाटर प्याज की चटनी, नोट करें रेसिपी

विधि

- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में पानी उबालें फिर इसमें अदरक और थोड़ी सी इलायची डालकर एक मिनट तक उबाल लें।

- फिर तय समय के बाद इसमें चायपत्ती डालें।

- फिर गहरा रंग आते ही दूध डालकर तेज आंच पर एक उबाल आने दें और एक उबाल आते ही बाकी की इलायची डालकर आंच धीमी कर चाय को पका लें।

- लगभग 2-3 मिनट तक पकाने के बाद आंच बंद कर चाय कप में छान लें।

- आपकी इलायची वाली चाय तैयार है।

और पढ़ें
Next Story