इस बार बनाकर खाएं दही कबाब, बहुत ही आसान है रेसिपी
आज हम आपके लिए दही कबाब बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। यह खाने में काफी टेस्टी होते हैं। इन्हें बनाना भी बहुत आसान होता है। तो आइए जानते हैं दही कबाब बनाने की रेसिपी।

इस बार बनाकर खाएं दही कबाब, बहुत ही आसान है रेसिपी (फाइल फोटो)
आज हम आपके लिए दही कबाब बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। यह खाने में काफी टेस्टी होते हैं। इन्हें बनाना भी बहुत आसान होता है। तो आइए जानते हैं दही कबाब बनाने की रेसिपी।
सामग्री
दही-1/2 कप
पनीर-100 ग्राम
नमक-स्वाद अनुसार
बेसन-2 बड़े चम्मच
प्याज-1 (बारीक कटा)
हरी मिर्च-2 (बारीक कटी)
काली मिर्च पाउडर-1/2 छोटा चम्मच
तेल-जरूरत अनुसार
अदरक पेस्ट-1/2 छोटा चम्मच
ब्रेड क्रंम्बस-2 बड़े चम्मच
चीज-2 बड़े चम्मच (कसा हुआ)
विधि
-इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले दही का पानी निकालने के लिए इसे सूती कपड़े में बांध कर रखें।
- फिर एक बाउल में बेसन, पनीर व अन्य मसाले डालकर मिक्स करें।
- फिर अब इसमें चीज और दही मिलाएं।
- अब अलग पैन में तेल गर्म करें।
- तैयार मिश्रण को कबाब की शेप दें।
- फिर अब इसपर ब्रेड क्रम्बस लगा कर तल़ लें।
आपके दही कबाब तैयार है।