ऐसे बनता है चाय मसाला पाउडर, घर पर रखें बनाकर
आज हम आपकी चाय को और भी टेस्टी बनाने के लिए चाय मसाला पाउडर रेसिपी लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप घर पर आसानी से चाय मसाला पाउडर तैयार कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं। चाय मसाला पाउडर बनाने का तरीका।

X
HaribhoomiCreated On: 4 March 2021 5:32 PM GMT
आज हम आपकी चाय को और भी टेस्टी बनाने के लिए चाय मसाला पाउडर रेसिपी लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप घर पर आसानी से चाय मसाला पाउडर तैयार कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं। चाय मसाला पाउडर बनाने का तरीका।
सामग्री
सौंठ - 1/2 कटोरी
दालचीनी के टुकड़े - 5-6
छोटी इलायची - 1 बड़ी चम्मच
बड़ी इलायची - 1
लौंग - 1
काली मिर्च - 1/2 बड़ी चम्मच
जायफल पाउडर - चुटकी भर
विधि
- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले सौंठ को मिक्सर में अच्छी तरह से पीस लें ।
- फिर मीडियम गैस पर एक पैन में लौंग, काली मिर्च , इलायची और दालचीनी डालकर हल्का भूनें।
- सभी मसालों को ठंडाकर ग्राइंडर में डालकर इनका पाउडर तैयार कर लें।
- अब इस पाउडर में पिसी हुई सौंठ और जायफल पाउडर मिलाकर कुछ देर के लिए दोबारा पीस लें।
- आपका चाय मसाला पाउडर तैयार है।
Next Story