Apple Rabri Recipe: बनाना है कुछ मीठा तो तुरंत बनाएं एप्पल रबड़ी, जानें रेसिपी
आज हम एप्पल रबड़ी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। जो टेस्टी होने के साथ साथ बनाने में भी बहुत आसान है। तो चलिए जानते हैं एप्पल रबड़ी बनाने की रेसिपी।

Apple Rabri Recipe: आजकल लोग हेल्थ कॉन्शियस होने की वजह से मीठा खाने से परहेज करते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ मीठा बनाने को लेकर कंफ्यूज हैं। तो आपकी मदद के लिए आज हम एप्पल रबड़ी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। जो टेस्टी होने के साथ साथ बनाने में भी बहुत आसान है। तो चलिए जानते हैं एप्पल रबड़ी बनाने की रेसिपी।
एप्पल रबड़ी सामग्री
-3 मीडियम सेब
-1 लीटर दूध
-4 टेबलस्पून चीनी या शहद
-1/4 टीस्पून हरी इलायची
-8-10 बादाम
-8-10 पिस्ता
एप्पल रबड़ी विधी
-एक बर्तन में दूध उबालें, उबाल आने के बाद धीमी आंच पर दूध कढ़ने के लिए रख दें।
-दूध कढ़ने के बाद जब आधा रह जाए, तो इसमें चीनी डालकर अच्छे से मिक्स करें, दूध को लगातार हिलाते रहें।
-इसके बाद सेब छीलें, कढ़ते दूध में सेब डालकर 2-3 मिनट तक इन्हें पकने दें।
-उसके बाद इलायची पाउडर, बादाम और पिस्ता डाल दें।
-ठंडा होने के बाद इसे कुछ देर फ्रिज में रखें, सर्व करते वक्त पिस्ता और क्रशड बादाम के साथ इसे गार्निश करें।
-आपकी हेल्दी और टेस्टी रबड़ी बनकर तैयार है।
-आप चाहें तो आधी चीनी और आधा शहद डाल सकते हैं।