बुखार के कारण, लक्षण और उपचार
जब भी मौसम में बदलाव आता है तो अधिकतर लोग खांसी-जुकाम के साथ बुखार की शिकायतें करते नजर आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साधारण सा दिखने वाला बुखार कितनी तरह (प्रकार) का होता है। इन सब बुखार के लक्षण, कारण और उपचार भी अलग-अलग होतें हैं। इसलिए आज हम आपको बुखार क्या है,बुखार के प्रकार, बुखार के कारण, लक्षण और उपचार बता रहे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 March 2019 3:27 PM GMT
Fever Causes,Symptoms and Treatment : जब भी मौसम बदलाव आता है तो अधिकतर लोग खांसी-जुकाम के साथ बुखार के शिकायतें करते नजर आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साधारण सा दिखने वाला बुखार कितनी तरह (प्रकार) का होता है। इन सब बुखार के लक्षण,कारण और उपचार भी अलग-अलग होतें हैं। इसलिए आज हम आपको बुखार क्या है,बुखार के प्रकार, बुखार के कारण,लक्षण और उपचार बता रहे हैं।
क्या है बुखार
आमतौर पर शरीर के सामान्य तापमान से अधिक होने की स्थिति को बुखार कहा जाता है। चिकित्सा विज्ञान में बुखार हमारे शरीर को संक्रमण से बचाने का एक तरीका है। इसलिए बुखार को संक्रमण यानि इंफेक्शन से होने वाली बीमारी भी माना जाता है। क्योंकि बुखार होने पर हमारे शरीर पर इंफेक्शन यानि बुरे बैक्टीरिया का हमला होता है जिसे बचाने के लिए शरीर में मौजूद व्हाइट ब्लड सेल्स एक्टिव हो जाते हैं। जिससे शरीर का तापमान बढ़ता है और शरीर में कंपकंपी महसूस होती है।

बुखार के प्रकार :
1. वायरल
2. डेंगू
3. चिकन गुनिया
4. टाइफाइड
5. दिमागी बुखार
6. कमजोरी से होने वाला बुखार
7. मलेरिया

बुखार के कारण :
थकान की वजह से होने वाला बुखार
बारिश में भीगने की वजह से
मच्छर के काटने से
टीकाकरण की वजह
बुखार के लक्षण :
1.बदन टूटने व थकान
2.कंपकंपी व चक्कर आना
3.गले व जोड़ों में दर्द
4.मांसपेशियों में खिंचाव

बुखार के उपचार :
1.सबसे पहले बुखार की जांच करवाएं
2.पैरॉसोटामोल या क्रॉसिन का सेवन करें
3.ठंडे पानी की पट्टियां रखें
4.तुलसी और गिलोय के पत्तों के काढ़े का सेवन करें
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Fever Fever Causes Fever Symptoms Fever Treatment Fever Treatment in hindi What is Fever Bukhar Bukhar kya hai Bukhar ke karan Bukhar ke lakshan Bukhar ke upchaar Bukhar ka ilaj Bukhar ki Dawa Bukhar ka desi ilaj Bukhar ki Ayurvedic dawa बुखार क्या है बुखार बुखार के कारण बुखार के लक्षण बुखार के उपचार बुखार के आयुर्वेदिक उपचार बुखार का �
Next Story