सर्दियों में किसी भी ड्रेस पर पहनें ये श्रग, लगेंगी स्टाइलिश और ब्यूटीफुल
श्रग्स एक तरह की जैकेटनुमा ड्रेस होती है। लड़कियां इसका प्रयोग टॉप या कुर्ती के ऊपर पहनना पसंद करती हैं। आमतौर पर ये श्रग्स हौजरी या कॉटन के फैब्रिक से बने होते हैं। जबकि बाजार में वेलवेट,जींस,वूलन आदि के श्रग्स भी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 Nov 2018 2:16 AM GMT
श्रग्स एक तरह की जैकेटनुमा ड्रेस होती है। लड़कियां इसका प्रयोग टॉप या कुर्ती के ऊपर पहनना पसंद करती हैं। आमतौर पर ये श्रग्स हौजरी या कॉटन के फैब्रिक से बने होते हैं। जबकि बाजार में वेलवेट,जींस,वूलन आदि के श्रग्स भी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।
आमतौर पर श्रग्स शरीर के पीठ के भाग और सामने के थोड़े से भाग को ढकते हैं और कमर के पहले समाप्त हो जाते हैं। श्रग्स आकार में काफी छोटे होते हैं और आपके पेट के भाग तक भी नहीं पहुंचते हैं। यह उन महिलाओं के लिए एक फैशन वाली ड्रेस है जो शरीर के ऊपरी भाग को कवर करते हुए, पहले से पहने हुए कपड़ों के ऊपर वेस्ट कोट (waist coat) जैसा कुछ पहनना चाहती हैं।
आज के दौर में लड़कियां श्रग्स को जींस-टॉप, सलवार कमीज़ पर भी पहनती हैं। इसके साथ ही हल्की ठंड के मौसम में भी इसे कपड़ों के साथ टीम अप आसानी से टीम अप किया जा सकता है। अगर आप भी गुलाबी सर्दियों में खुद को स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आज हम आपको फैशनेबल और ट्रेंडी श्रग्स के बारें में बता रहें हैं...
यह भी पढ़ें : सर्दियों में पैरों से आने वाली बदबू को करना है दूर, तो अपनाएं ये टिप्स
आगे के स्लाइड्स में जानिए फैशनेवल और ट्रेंडी लुक केे लिए डिजाइनर श्रग्स के टिप्स ...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story