Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Woolen Blouse Designs: सर्दियों में महिलाओं के लिए स्टाइलिश वूलन ब्लाउज डिजाइन्स

Woolen Blouse Designs: सर्दी के मौसम में अधिकांश लोग खुद को गर्म रखने के लिए स्वेटर्स की लेयर के अलावा मोटी जैकेट्स पहनना पसंद करते हैं, लेकिन हमारे देश में आज भी अधिकांश महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं, ऐसे में उन्हें ठंड से बचाने वाले वूलन ब्लाउज बेहद पॉपुलर हो रहे हैं। अगर आप भी सर्दी के सीजन में शादी या ऑफिस मीटिंग में साड़ी पहनने वाली हैं, तो ऐसे में उनके साथ फैशनेबल वूलन ब्लाउज पहनना एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा। बाजार में हर रेंज और डिजाइन के वूलन ब्लाउज आसानी से उपलब्ध हैं।

Woolen Blouse Designs: सर्दियों में महिलाओं के लिए स्टाइलिश वूलन ब्लाउज डिजाइन्स
X
Woolen Blouse Designs / वूलन ब्लाउज डिजाइन

Woolen Blouse Designs: आपने अक्सर वूलन स्वेटर्स, कार्डिगन और जैकेट्स को बनते हुए देखा होगा, लेकिन पिछले कुछ समय से सर्दी के मौसम में वूलन ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। ये आपके लुक को डिफरेंट बनाने के साथ गर्म रखने में भी मदद करते हैं। फैशन फॉलो करने वाली लड़कियां वूलन ब्लाउज को साड़ी के अलावा जींस और सिगरेट पैंट के साथ टीमअप करके एक फ्यूजन लुक अपना रही हैं। आइए जानते हैं वूलन ब्लाउज के डिजाइन...

वूलन ब्लाउज डिजाइन


Full Sleeves Woolen Blouse Design

सर्दी के मौसम में अधिकतर लोग खुद को गर्म रखने के लिए पूरे शरीर को कवर रखना पसंद करते हैं, जिससे वो ठंडी हवा से होने वाले नुकसान से शरीर को बचा सकें। अगर आप अपने साड़ी लुक को इनहैंस करना चाहती हैं, तो ऐसे में अपनी मनपसंद साड़ी को फुल स्लीव्स वूलन ब्लाउज को टीमअप करें। इससे आपके हाथ पूरी तरह से कवर रहेगें। जिससे आप ठंड से खुद को बचा सकेंगी।


Woolen Saree Blouse

अगर आप हर मौसम में साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो ऐसे में ऊन से बने ब्लाउज आपको गर्म रखने का एक अच्छा जरिया बन सकती है। बाजार में वूलन साड़ी ब्लाउज की एक बेहद लंबी रेंज मौजूद है, जिसमें से आप अपने पसंदानुसार आकर्षक रंग के साथ खूबसूरत डिजाइन को चुन सकती हैं।

Embroidery Woolen Blouse Design

अगर आप ये सोच रहे हैं कि वूलन ब्लाउज सिंपल और बोरिंग होगें, तो आपको बता दें कि आप वूलन ब्लाउज में भी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज को भी खरीद सकती हैं। जिन्हें आप पार्टी या फंक्शन्स में हैवी साड़ी के साथ टीमअप करके अपने विंटर लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।


Knit Woolen Blouse Design

नीट यानि हाथ की बुनाई, अगर आपको भी हाथ की बुनाई वाले स्वेटर या कपड़े पहनना अच्छा लगता है, तो ऐसे में आप अपने पार्टी और ऑफिस लुक को आकर्षक बनाने के लिए अपनी मनपसंद साड़ी के साथ हाथ की बुनाई वाले ट्रेंडी डिजाइन के वूलन ब्लाउज को ट्राई करें।

Handmade Woolen Blouse Design

गर्मियों की तरह सर्दियों के सीजन में हैंडमेड कपड़े बेहद पॉपुलर रहते हैं। सर्दियों में अक्सर क्रोशिया वर्क और हैंडमेड वूलन वर्क की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। क्योंकि लगातार फैशन इंडस्ट्री वूलन के अलग-अलग डिजाइन के कट और पैटर्न में कपड़े शो केस कर रही है, जिसे युवा खासतौर पर पसंद कर रहे हैं। लड़कियां हैंडमेड वूलन ब्लाउज को सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि जींस और डेनिम जैकेट के साथ भी टीमअप कर सकती हैं।


Vintage Short Knit Wool Ball Design

आज के दौर में मशीनी वूलन कपड़े बेहद आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन ऊन से बने कपड़ों में हाथ की बुनाई वाला टच बेहद खूबसूरत लगता है। ऐसे में अगर आप हाथ की बुनाई वाला आकर्षक वूलन ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें ऊन से छोटे और खूबसूरत डिजाइन बने हों।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story