Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अब बिना लिप्सटिक लगाए ही पता कर सकेंगी कि यह आप पर सूट करेगी या नहीं

इस परेशानी का हल निकालते हुए ऑग्मेंटेड रियल्टी (एआर) पर आधारित एक ऐसा शीशा लगाया है। जो आपको बताएगा कि आप पर कौन सी लिपस्टिक सूट करेगी और कौन सी नहीं। इसके लिए आपको शीशे के सामने खड़े होना होगा और टचस्क्रीन पर मौजूद अलग-अलग रंग को चूज करने के बाद आप देख सकेंगी कि किसी सौंदर्य प्रसाधन से उनकी खूबसूरती में कितना इजाफा होगा।

अब बिना लिप्सटिक लगाए ही पता कर सकेंगी कि यह आप पर सूट करेगी या नहीं
X
ऐसे जानें कि आप पर लिप्सटिक सूट करेगी या नहीं (फाइल फोटो)

आप चाहें कितना भी मेकअप क्यों न कर लें, लेकिन परफेक्ट लुक लिपस्टिक लगाने के बाद ही आता है। हर मेकअप बिना लिपस्टिक के अधूरा है। वहीं ज्यादातर महिलाएं लिप्सटिक के शेड को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि उनके ऊपर कौन सा कलर सूट करेगा और कौन सा नहीं। वहीं अगर आप भी लिप्सिटक लेना का सोच रही हैं और कोरोना के खतरे को देखते हुए आप लिप्सटिक को लगाकर देख नहीं सकती हैं कि यह आप पर जचेगी या नहीं। ऐसे में आपकी मदद के लिए कॉस्मेटिक बुटीक ने कस्टूमर के लिए इसका हल निकाल लिया है।

ऑग्मेंटेड रियल्टी पर आधारित शीशा लगाया

इस परेशानी का हल निकालते हुए ऑग्मेंटेड रियल्टी (एआर) पर आधारित एक ऐसा शीशा लगाया है। जो आपको बताएगा कि आप पर कौन सी लिपस्टिक सूट करेगी और कौन सी नहीं। इसके लिए आपको शीशे के सामने खड़े होना होगा और टचस्क्रीन पर मौजूद अलग-अलग रंग को चूज करने के बाद आप देख सकेंगी कि किसी सौंदर्य प्रसाधन से उनकी खूबसूरती में कितना इजाफा होगा।

Also Read: स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए इस तरह करें एलोवेरा का इस्तेमाल

मेक लवर के लिए काफी फायदेमंद

यह शीशी मेक लवर के लिए काफी फायदेमंद है। यह शीशा यूजर के फेस की फोटो लेकर उस पर मौजूद दाग-धब्बों और रिंक्लस का एनालीस करता है। इसके बाद लिप्सटिक-लाइनर से लेकर उस ब्लश और फाउंडेशन के बारे में भी बताता है। जो यूजर के चेहरे के लिए बेस्ट है।

और पढ़ें
Next Story