Wedding Seasons 2019: शादी में लड़कियां इन खूबसूरत हेयरस्टाइल से पाएं मनचाहा वेडिंग लुक
Wedding Seasons 2019: लड़कियां शादी में अपने लुक्स को लेकर सबसे ज्यादा कॉन्शस रहती हैं, ऐसे में वो अपने कपड़े, मेकअप और हेयरस्टाइल्स में भी एक्सपेरिमेंट करने से गुरेज नहीं करती हैं। अगर आप भी अपने वेडिंग लुक में परफेक्ट हेयरस्टाइल पाना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं वेडिंग हेयरस्टाइल के बेस्ट ऑप्शन्स...

Wedding Seasons 2019 : अगर आप भी अपने किसी करीबी की शादी में जाने वाली हैं और अपने वेडिंग लुक को बेस्ट के साथ यादगार बनाना चाहती हैं, तो इन खूबसूरत हेयरस्टाइल्स को ट्राई करें। जो आपको ट्रेंडी और फैशनेबल लुक देने में मदद करेगें। आइए जानते हैं इन स्पेशल वेडिंग हेयरस्टाइल्स...
Wedding Seasons 2019 / Hairstyles For Girls
Criss Cross Flower Accented Bun
ये हेरयस्टाइल देखने में बेहद आकर्षक लगता है। इसे बनाने के लिए आपको अपने सभी बालों को पहले कंघी की मदद से सीधा करना है। उसके बाद बालों को दो हिस्सों में बांटकर एक-दूसरे के साथ क्रिसक्रॉस करते हुए एक ढीली चोटी बनाएं, अब इन बालों को ट्विस्ट देते हुए साइड में या अपनी पसंद के मुताबिक सिर के ऊपर की ओर एक बन बनाएं। आप इसे खुशबूदार फूलों से सजाकर कंप्लीट करें।
Dutch Braids Bun Hairstyles
ये हेयरस्टाइल लड़कियों के बीच बेहद पॉपुलर है। इसमें बालों को दो हिस्सों में बांटकर आपस में मिलाते हुए सिर के पिछले हिस्से में एक नकली जूड़े के साथ पिनअप किया जाता है।अगर आपके बाल कम है, तो भी इसमें यूज होने वाला नकली जूड़ा आपके बालों का वॉल्यूम बढ़ाने में मदद करता है।
Fancy Clip Curly Bun Hairstyles
अगर आपके बाल छोटे हैं, तो ऐसे में आप बालों में नीचे की तरफ कर्ल्स बनवाएं और फिर उन्हें साइड से ऊपर की उऔर उठाते हुए एक फैंसी क्लिप से पिनअप करें। मिनटों में बनने वाला आपका ये कर्ली बन वेडिंग लुक को परफेक्ट बनाएगा।
Bumped Up Curls Hairstyles
इस हेयरस्टाइल में आपके बालों को एक वॉल्युम दिया जाता है, जबकि बालों के निचले हिस्से में कर्ल्स बनाए जाते हैं। आपको इस हेयरस्टाइल के लिए अपने आगे के बालों को सीधा करें और फिर उन्हें ऊपर की तरफ उठाते हुए एक पफ या बंप बनाएं और पीछे की तरफ पिनअप करें। जबकि अपने सभी बालों में कर्ल बनाएं और उन्हें खुला छोड़ दें।
Side Parted Ringlet Bun Hairstyles
ये हेयरस्टाइल नेचर की खूबसूरती को बयां करता है। इसमें बालों में ब्रश की मदद से गांठे बनाएं और कुछ बालों को हीट देकर सीधा करें।इसके बाद बालों को दो हिस्सों में बांटें और और पीछे के बालों की एक पोनीटेल बनाएं। अब अपने सिर के बैक साइड के कर्ल वाले बालों को एक-एक कर ऊपर की ओर उठाते हुए पोनीटेल के पास पिन अप करें। इसके बाद बालों के आगे के भाग को साइड करें और इसी प्रक्रिया को दूसरी तरफ भी दोहराएं। आखिर में बालों का बन बनने के बाद ऊपर से सेट करने के लिए हेयरस्प्रे करें
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App