Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इन 5 फेस पैक से मिनटों में पाएं ग्लोइंग स्किन

Fashion Tips: वैसे तो हर मौसम में ग्लोइंग स्किन पाने की हर लड़की की ख्वाहिश होती है। लेकिन भागदौड़ वाली जिंदगी में महिलाओं के पास खुद के लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल होता है। खासकर ऑफिस और घर को एक साथ संभालने वाली महिलाएं। गर्मियों में तेज धूप और बार-बार पसीना आने की वजह से त्वचा का ग्लो कहीं खो जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक बता रहे हैं। जो मिनटों में आपकी मुरझाई और बेजान त्वचा को ग्लोइंग और तरोताजा बना देगें।

इन 5 फेस पैक से मिनटों में पाएं ग्लोइंग स्किन
X

Fashion Tips: वैसे तो हर मौसम में ग्लोइंग स्किन पाने की हर लड़की की ख्वाहिश होती है। लेकिन भागदौड़ वाली जिंदगी में महिलाओं के पास खुद के लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल होता है। खासकर ऑफिस और घर को एक साथ संभालने वाली महिलाएं। गर्मियों में तेज धूप और बार-बार पसीना आने की वजह से त्वचा का ग्लो कहीं खो जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक बता रहे हैं। जो मिनटों में आपकी मुरझाई और बेजान त्वचा को ग्लोइंग और तरोताजा बना देगें।

फेस पैक से ग्लोइंग स्किन पाने के तरीके :

1. गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर बनने वाला फेस पैक गर्मियों में त्वचा को बेजान और रूखी त्वचा को रिपेयर करने और मॉश्चराइज करने के साथ ही चेहरे की रंगत निखारने में भी मदद करता है। सप्ताह में 2-3 बार फेस पैक का इस्तेमाल करें।

2.अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो ऐसे में चेहरे की रौनक बढ़ाने के लिए खीरे और शहद का फेस पैक बेहद फायदेमंद रहेगा। खीरे को कद्दूकस करके रस निकालकर उसमें शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर साफ पानी से धो लें।

3.अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो ऐसे में चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए खीरे और एप्पल विनेगर को मिलाकर चेहरे पर लगाएं, सूखने के बाद साफ पानी से धो लें। सप्ताह में 3-4 बार करने से त्वचा गर्मियों में भी रिफ्रेश रहेगी।

4. अगर आपकी त्वचा नार्मल है, तो ऐसे में पपीते का फेस पैक चेहरे पर लगाना एक अच्छा ऑप्शन है। पपीते को बॉउल में डालकर मैश कर लें फिर चेहरे पर लगाएं सूखने पर चेहरे को साफ कर लें।

5. गर्मियों में चेहरे की रौनक बढ़ाने के लिए नींबू और शहद को मिलाकर फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं, फिर 15 मिनट बाद चेहरे गुनगुने पानी के साथ हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ कर लें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story