Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ ट्राई करें साड़ी, टिक जाएगी आप पर सभी की नजरें

समय के साथ-साथ साड़ी का स्टाइल इंडो-वेस्टर्न में बदलता जा रहा है। इन दिनों साड़ी के अलग-अलग स्टाइल चल रहे हैं। आजकल साड़ी में तरह तरह की वैराइटी देखने का मिल रही है। ऐसे में आज हम आपको ट्रेंडिंग साड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं।

स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ ट्राई करें साड़ी, टिक जाएगी आप पर सभी की नजरें
X
स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ साड़ी(फाइल फोटो)

साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसे आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। साड़ी का फैशन हमेशा एवरग्रीन रहता है। समय के साथ-साथ साड़ी का स्टाइल इंडो-वेस्टर्न में बदलता जा रहा है। इन दिनों साड़ी के अलग-अलग स्टाइल चल रहे हैं। आजकल साड़ी में तरह तरह की वैराइटी देखने का मिल रही है। अगर आप भी किसी फंक्शन के लिए साड़ी पहनने वाली हैं तो आज हम आपको साड़ी के ट्रेंड के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने लुक को बेस्ट बना सकती हैं।


आप कुछ इस तरह की प्रिंटेड साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ प्लेन ब्लाउज डाल सकती हैं।


आप इस तरह की प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेड क्रॉप टॉप कैरी सकती हैं। ये आपको लोयल लुक देता है। इसे आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।


आज कल ज्वेलरी का बहुत क्रेज है। आप साड़ी के साथ कुछ इस तरह की ज्वेलरी डाल सकती हैं। यह आपके लुक को बहुत खास बनाता है।


शिमर साड़ी का क्रेज आजकल टॉप पर है। आजकल आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस शिमर साड़ी पहने हुए किसी न किसी फंक्शन में देखने को मिल जाती हैं। अगर आप अपने लुक को बेस्ट बनाना चाहती हैं। तो आप शिमर साड़ी पहन सकती हैं।




और पढ़ें
Shagufta Khanam

Shagufta Khanam

Jr. Sub Editor


Next Story