Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हॉट दिखने वाली इस एक्ट्रेस ने एक्सट्रा बोल्ड दिखने के लिए अपने लुक्स का खुद ही किया कबाड़ा, देखें वायरल फोटोज

निया (Nia Sharma) की आपको कुछ फोटोज ऐसी दिख जाएंगी जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा था। एक्सट्रा बोल्ड दिखने के चक्कर में निया ने खुद के साथ ही एक्सपेरीमेंट कर लिया और गलत नतीजा भुगतना पड़ा । ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि कई बार हुआ है जब निया के लुक्स पर लोगों ने उनको काफी ट्रोल किया।

हॉट दिखने वाली इस एक्ट्रेस ने एक्सट्रा बोल्ड दिखने के लिए अपने लुक्स का खुद ही किया कबाड़ा, देखें वायरल फोटोज
X
निया शर्मा (फाइल फोटो)

निया शर्मा (Nia Sharma) छोटे पर्दे की काफी फैमस एक्ट्रेस हैं। वे अपनी एक्टिंग के साथ साख अपने बोल्ड लुक के लिए भी काफी जानी जाती हैं(Nia Sharma Bold Photos)। निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं(Nia Sharma Photos) । आएदिन वो अपने हॉट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वहीं जब आप उनका इंस्टाग्राम देखेंगे तो आपको उनकी एक से बढ़कर एक फोटोज देखने को मिल जाएगी (Nia Sharma On Instagram)। जिस पर से आपका ध्यान हटा पाना मुश्किल होगा। वहीं निया की आपको कुछ फोटोज ऐसी भी दिख जाएंगी जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा था। एक्सट्रा बोल्ड दिखने के चक्कर में निया ने खुद के साथ ही एक्सपेरीमेंट कर लिया और गलत नतीजा भुगतना पड़ा । ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि कई बार हुआ है जब निया के लुक्स पर लोगों ने उनको काफी ट्रोल किया। वहीं आज हम आपको उनमें से ही निया की कुछ फोटोज दिखाने जा रहे हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं निया शर्मा के बोल्ड लुक पर (Nia Sharma Hot Photos)।




निया ने कई बार फैशन की आड़ में ऐसा कुछ पहन लिया जिससे उन्होंने अपने फैशन को खुद ही खराब किया। इस लिस्ट में निया का यह V शेप लहंगा-चोली के साथ ड्रामैटिक हेयरस्टाइल भी इस लिस्ट में है।


निया ने वाइट शर्ट के साथ ब्लैक डेनिम शॉर्ट्स और उस पर लॉन्ग बूट्स पहने हैं, जो निया के लुक को बेहतरीन बनाने के बजाए खराब कर रहे हैं। इस लुक में निया काफी हॉट तो लग रही हैं, लेकिन लोगों को उनका यह लुक पसंद नहीं आया।


वैसे तो निया सभी आउटफिट में काफी स्टाइलिश लगती हैं। लेकिन उनका यह लुक बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। पिंक ब्रालेट विद शीर जैकेट वाला उनका यह लुक लोगों को जरा भी पसंद नहीं आया। इस ड्रेस के साथ उन्होंने पिंक कलर कपड़े का ही चोकर पहना हुआ है जो उनके लुक की धज्जियां उड़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है।


निया हर अवार्ड शो में अपने ड्रेस के चलते सुर्खियों में आती हैं । वहीं निया वाइट रफल ड्रेस में काफी बोल्ड दिख रही हैं, लेकिन उनका यह लुक फैशन ब्लंडर की लिस्ट में शामिल है।


निया ने अपने इस लुक को ओवल शेप और हाई स्लिट ड्रेस के साथ पिंक पेंसिल हील्स, सिल्वर लाइनर से कंपलीट किया है।

Also Read: किस कमोलिका का लुक लोगों को आया ज्यादा पसंद, देखें दोनों का ग्लैमरस अंदाज


निया ने पिंक रफल ड्रेस में अपने लुक को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाई स्लिट ड्रेस के साथ लॉन्ग हाई-थाई बूट्स उनका लुक खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।


निया का यह लुक भी ब्लंडर फैशन लुक में शुमार है।










और पढ़ें
Next Story