लीची फेसपैक : घर पर मिनटों में पाएं बेदाग और चमकदार त्वचा
Litchi Face Pack : गर्मियों में तेज धूप से त्वचा का झुलस जाना ( Skin Sunburn), त्वचा का उम्र के साथ ढीला पड़ना (Dull Skin), चेहरे पर मुंहासे (Pimples) और पिंग्मेंटेशन से त्वचा पर होने वाले दाग धब्बों से अक्सर लड़कियों और महिलाओं को दो-चार होना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मियों में आने वाले मौसमी फलों में से एक रसीली और पानी से भरपूर लीची बेहद फायदेमंद होती है। इसलिए आज हम आपको लीची फेस पैक (Litchi Face Pack) और लीची फेस पैक के फायदे (Litchi Face Pack Benefits) बता रहे हैं।

Litchi Face Pack : गर्मियों में तेज धूप से त्वचा का झुलस जाना ( Skin Sunburn), त्वचा का उम्र के साथ ढीला पड़ना (Dull Skin), चेहरे पर मुंहासे (Pimples) और पिंग्मेंटेशन से त्वचा पर होने वाले दाग धब्बों से अक्सर लड़कियों और महिलाओं को दो-चार होना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मियों में आने वाले मौसमी फलों में से एक रसीली और पानी से भरपूर लीची बेहद फायदेमंद होती है। इसलिए आज हम आपको लीची फेस पैक (Litchi Face Pack) और लीची फेस पैक के फायदे (Litchi Face Pack Benefits) बता रहे हैं।
आपने आज तक सेहत और गर्मी से बचाने के लिए लीची के फायदे को कई बार सुना होगा। लेकिन लीची सेहत के साथ आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का भी काम करती है। इसलिए आज हम आपको स्किन टैनिंग (Skin Tanning) के अलावा धूप से होने वाली त्वचा संबंधी परेशानियों से निजात दिलाने के लिए लीची फेस मास्क (Litchi Face Mask) मास्क और लीची फेसपैक (Litchi Face Pack)के बारे में बता रहे हैं।
लीची फेसपैक से बेदाग त्वचा पाने का तरीका :
1. अगर आपकी चेहरे की त्वचा तेज धूप से झुलस गई है, तो ऐसे में लीची के गूदे को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लेँ। इस उपाय को सप्ताह में 3-4 बार करने से जल्दी राहत मिलेगी।
2.अगर आपके चेहरे पर समय से पहले ही बढ़ती उम्र की निशानी आ गई हैं। तो ऐसे में एक बॉउल में लीची के पल्प के साथ केले को कांटे की मदद से मैश कर लें। इसके बाद चेहरे पर लगाएं, फिर लीची फेस पैक के सूखने पर साफ पानी से चेहरा धो लें। उपाय को सप्ताह में 2-3 बार करने से चेहरे की एजिंग लाइन्स दूर होगीं।
3. लीची का फेसपैक लगाने से पिंपल्स और ऑयली स्किन की वजह से होने वाली पिंग्मेंटेशन को दूर किया जा सकता है। इसके लिए लीची के जूस के साथ गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धोकर एक अच्छा मॉश्चराइजर लगाएं। इस उपाय को हफ्ते में 3-4 बार करेँ।
4. अगर आपकी चेहरे की त्वचा बेहद डल, बेजान और रूखी हो गई है, तो ऐसे में लीची के जूस को पीने के साथ ही चेहरे पर लगाएं, फिर लीची जूस के सूख जाने के बाद चेहरा ठंडे पानी से साफ कर लें। इससे त्वचा में मॉश्चर बरकरार रहेगी।
5. अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे मौजूद हैं, तो ऐसे में लीची के पल्प को मिक्सर में पीसकर चेहरे पर लगाकर कुछ देर के सूखने के लिए छोड़ दें। सप्ताह में 4-5 बार लीची फेसपैक का इस्तेमाल करने से तेजी से चेहरे की त्वचा को बेदाग बनाया जा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App