Independence Day 2020: इस खास मौके पर दिखना है स्पेशल तो फॉलो करें ये टिप्स
आप इस खास मौके पर अपने लुक स्पेशल बना सकती हैं। इस खास दिन पर स्पेशल दिखने के लिए हम आपको कुछ आइडियाज बताने जा रहे हैं। आप इस दिन तैयार होकर फोटो सेशन कर सकती हैं। वहीं आप चाहें तो अपनी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर कर खूब सारी तारीफ बटौर सकती हैं।

Independence Day 2020: इस साल भारत 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। यह दिन हर भारतवासी के लिए गर्व का दिन होता है। इस दिन को लोग काफी जश्न के साथ मनाते हैं। जहां कुछ लोग इस दिन पार्टी करते हैं, तो कुछ लोग पतंगे उड़ाकर आजादी का जश्न मनाते हैं। वहीं इस बार कोरोना के चलते लोग हर साल की तरह जोरों शोरों से जश्न मनाते हुए नहीं नजर आ रहे हैं। वहीं आप इस खास मौके पर अपने लुक स्पेशल बना सकती हैं। इस खास दिन पर स्पेशल दिखने के लिए हम आपको कुछ आइडियाज बताने जा रहे हैं। आप इस दिन तैयार होकर फोटो सेशन कर सकती हैं। वहीं आप चाहें तो अपनी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर कर खूब सारी तारीफ बटौर सकती हैं। तो आइए जानते हैं स्वतंत्रता दिवस पर खास दिखने के लिए मेकअप टिप्स।
View this post on InstagramA post shared by ~ 𝔸𝕐𝔼𝕊ℍ𝔸 ℙ𝔸𝕋𝔼𝕃~ (@ayesshapatel) on
आप चाहें तो मेकअप में अपनी आंखों को तिरंगे रंग आइमेकअप कर सकती हैं। आपको इसके लिए आपके पास केसर, हरा और सफेद रंग के आइशैडो और काजल की होना जरूरी है।
आप चाहें तो कुछ इस तरह का भी ट्राइ कर सकती हैं।
Also Read: ये हैं आइलाइनर के लेटेस्ट स्टाइल
View this post on InstagramA post shared by Mom's__princess (@urz__mahi) on
इस खास के मौके पर कुछ इस तरह का आइमेकअप भी काफी सूट करता है। आप इस आइमेकअप के साथ ब्लू कलर के लेंस भी पहन सकती हैं।