Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

घर में वैक्स बनाने का तरीका : पैसों की होगी बचत-साइड इफेक्ट से भी मिलेगा छुटकारा

Hair Removing Tips : अगर बिजी होने की वजह से आप हाथ और पैरों की वैक्सिंग करवाने के लिए पार्लर नहीं जा पा रही हैं तो घर पर ही हेयर रिमूविंग वैक्स बनाकर वैक्सिंग कर सकती हैं। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। जानिए, होममेड वैक्स बनाने का तरीका और इसके फायदे।

घर में वैक्स बनाने का तरीका : पैसों की होगी बचत-साइड इफेक्ट से भी मिलेगा छुटकारा
X

Hair Removing Tips : अगर बिजी होने की वजह से आप हाथ और पैरों की वैक्सिंग करवाने के लिए पार्लर नहीं जा पा रही हैं तो घर पर ही हेयर रिमूविंग वैक्स बनाकर वैक्सिंग कर सकती हैं। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। जानिए, होममेड वैक्स बनाने का तरीका और इसके फायदे।

होममेड वैक्स बनाने का तरीका :

एक सॉस पैन को गरम करें, उसमें थोड़ी चीनी डालें, जब यह पिघलने लगे तो इस मिश्रण में शहद की कुछ बूंदें और नीबू का रस डालकर अच्छी तरह हिलाती रहें। इसे तब तक पकाएं, जब तक यह मिश्रण गाढ़ा न हो जाए। अगर मिश्रण ज्यादा मोटा हो जाए तो उसमें थोड़ा पानी डालकर फिर से हिलाएं। मिश्रण तैयार होने के बाद इसे गैस से नीचे उतारकर ठंडा करके, एक लोहे के कंटेनर में डालकर फ्रिज में रख दें। जब भी वैक्सिंग करनी हो इसे गरम करके यूज करें।

कई हैं फायदे :

घर में बनी वैक्स नेचुरल चीजों से बनती है इससे त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाती है। यह होममेड वैक्स स्किन को मॉयश्चराइज भी करती है। इस वैक्स से त्वचा पर घाव नहीं होते, न ही किसी तरह के संक्रमण का खतरा होता है।

जरूरी है केयर भी :

होममेड वैक्स से वैक्सिंग के बाद तेज धूप में बाहर न निकलें। अगर बाहर जाना ही है तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं। अगर वैक्स की हुई जगह पर खुजली होती है या स्किन पर रेडनेस आती है तो टैल्कम पाउडर या बर्फ लगाएं। अगर वैक्सिंग की वजह से त्वचा संबंधी किसी भी तरह की परेशानी होती है तो त्वचा रोग विशेषज्ञ से मिलें।

-नीलोफर

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story