Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Homemade Bleach: लॉकडाउन में आलू की मदद से करें ब्लीच, स्किन पर आएगा गजब का निखार

Homemade Bleach:अगर दाग-धब्‍बे और टैनिंग हटाने के लिए ब्‍लीच करना चाहती हैं,तो इसके लिए आप आलू के इस्तेमाल कर सकती हैं(Potato Face Mask For Dark Spots)। आलू नेचूरली स्किन लाइटनर है(Potato For Face Pigmentation)।

Lockdow 4.0: लॉकडाउन में आलू की मदद से करें ब्लीच, स्किन पर आएगा गजब निखार
X
आलू की मदद से करें ब्लीच

Homemade Bleach: लॉकडाउन के चलते दुकानें और मार्केट सभी चीजें बंद हैं। जिसमें महिलाएं ब्यूटी पार्लर को लेकर लेकर काफी परेशान हैं। इसी बीच अगर दाग-धब्‍बे और टैनिंग हटाने के लिए ब्‍लीच करना चाहती हैं,तो इसके लिए आप आलू के इस्तेमाल कर सकती हैं(Potato Face Mask For Dark Spots)। आलू नेचूरली स्किन लाइटनर है(Potato For Face Pigmentation)। इसी बीच आज हम आपको आलू की मदद से ब्लीच करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

सामग्री

आलू

गुलाब जल

नींबू का रस (ऑयली स्‍किन के लिए)

शहद (ड्राय स्‍किन के लिए)

Also Read: Rebonding Side Effects: बालों की करा रही हैं रिबॉन्डिंग तो एक बार जान लें, इससे होने वाले नुकसान

ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले इसके लिए आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें।

अब इसमें गुलाब जल मिलाएं दोनों का पेस्‍ट बनाएं। यह ब्लीच क्रीम का बेस है।

अब इस पेस्ट में नींबू का रस मिलाएं। अगर आपकी स्‍किन ड्राय है तो आप इसमें शहद मिला सकती हैं।

यदि आपकी स्‍किन नॉर्मल है तो इस पेस्ट का उपयोग बिना कुछ मिलाए फेस पर लगाएं।

फेस और नेक पर लगाने के 15 मिनट बाद इसे सादे पानी से धो लें।

इसे लगाने से आपके फेस पर तुरंत ग्लो आता है। इसे आप रेगूलर लगाएंगी तो आपकी स्किन से दाग धब्बे बिल्कुल ही खत्म हो जाएंगे। इसके साथ आपको बता दें कि आलू में एंजाइम होता है, स्किन में ब्लैक स्पोट को हटाने में मदद करता है।


और पढ़ें
Next Story