Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हेयर कलर के बाद बेकार हो रहे हैं बाल तो एक बार ट्राई करें ये Hair Mask

बाल करने के 4-5 महीने बाद तक ही इसमें शाइनिंग रहती है। धीरे धीरे बाल झाड़ू की तरह लगने लगती है। क्योंकि इन प्रोडक्ट में कैमिकल ज्यादा मौजूद होता है। जिस कारण आपके बाल बेकार होने लगते हैं। इसके साथ ही बाल झड़ने की समस्या भी होने लगती है। वहीं अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी का सामना कर रही हैं तो हम आपकी मदद के लिए कुछ हेयर मास्क बताने जा रहे हैं।

Losing hair post COVID know here what doctors say
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

आजकल बाल कलर करवाने का ट्रेंड बहुत ही जोरो से चल रहा है। वहीं लड़कियों में इसका क्रेज काफी देखने को मिलता है। वहीं बार बार बाल कलर करने से यह रूखे और बेजान होने लगते हैं। बाल करने के 4-5 महीने बाद तक ही इसमें शाइनिंग रहती है। धीरे धीरे बाल झाड़ू की तरह लगने लगती है। क्योंकि इन प्रोडक्ट में कैमिकल ज्यादा मौजूद होता है। जिस कारण आपके बाल बेकार होने लगते हैं। इसके साथ ही बाल झड़ने की समस्या भी होने लगती है। वहीं अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी का सामना कर रही हैं तो हम आपकी मदद के लिए कुछ हेयर मास्क बताने जा रहे हैं। इसे लगाने के आपके बाल पहले से काफी बेहतर हो जाएगी।

सामग्री

- एलोवेरा जेल - 3 चम्मच

- केस्टर ऑयल - 2 चम्मच

- ऑलिव ऑयल - 4 चम्मच

- अंडे का पीला हिस्सा - 1

- केला - 1

- दही - 4 चम्मच

विधि

- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले दही, केला और अंडे के पीले हिस्से को मिला लें।

- इसके बाद इसे एक दम पतला कर लें।

- फिर इसके बाद इसमें ऑलिव ऑयल डालें और केस्टर ऑयल डालें।

Also Read: घर पर ऐसे करें पेडीक्योर - मैनिक्योर, सस्ते में होगा काम

- इसे आप अपने बालों में अच्छे से लगा लें। थोड़ी देर बाद आप बालों को अच्छे से धो लें।

और पढ़ें
Next Story