Home Made Conditioner : रूखे और बेजान बालों को बनाएं चमकदार, जानें कंडीशनर लगाने का सही तरीका
JyotsnaaCreated On: 29 Jun 2019 7:12 AM GMT
Home Made Conditioner /होममेड कंडीशनर
Home Made Conditioner /होममेड कंडीशनर 1.
घर पर कंडीशनर बनाने के लिए एक केले को बॉउल में मैश करें, फिर उसमें एक बड़ा चम्मच शहद और 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को बालों की जड़ों के साथ बालों पर लगाएं और लगभग 30 मिनट के लिए शावर कैप पहन लें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। जब केले का पेस्ट बालों से पूरी तरह से साफ हो जाए, तब बालों को शैंपू कर लें।
Home Made Conditioner /होममेड कंडीशनर 2.
नारियल तेल को एक नेचुरल कंडीशनर माना जाता है। नारियल तेल में 2 बड़े चम्मच शहद के मिलाकर गर्म कर लें। इसके बाद थोड़ा ठंडा करके या लगभग आधे घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें।
Next Story